रायपुर। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। नदी-नाले उफान पर हैं। कई गांवों का सड़क संपर्क जिला मुख्यालयों से टूट गया है। खासकर बस्तर संभाग में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
हमारे संवाददाताओं से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले की इंद्रावती नदी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है और नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
कोंडागांव जिले की बारदा नदी में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। आशंका है कि यह पुल कभी भी ढह सकता है। कई गांवों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट चुका है। कोंडागांव के जमकोटपारा में तालाब का तट टूट जाने से जगदलपुर से रायपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हुआ है।
इसी तरह, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले में भी लगातार बारिश से जिला मुख्यालयों से सड़क संपर्क टूटा हुआ है।
वहीं, बीजापुर जिले में इंद्रावती सहित सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं। जगदलपुर-भोपालपट्नम मार्ग में आवागमन बाधित हुआ है।
दंतेवाड़ा जिले की शंखिनी-डंकिनी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।
इस बीच, सुकमा जिले में स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया कि आज दिनभर बारिश नहीं होने से शबरी सहित जिले से बहने वाली विभिन्न नदियों और नालों का जलस्तर कम हुआ।
उधर, बिलासपुर जिले की मनियारी नदी सहित छोटे-बड़े नाले उफान पर है। रानीगांव सहित कई जगहों पर पानी भर गया है। संभाग मुख्यालय से मुंगेली का सड़क संपर्क टूटा हुआ है।
इसी तरह, जांजगीर-चांपा जिले में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जैजैपुर ब्लाॅक के ग्राम जमड़ी में स्थापित डेढ़ सौ साल पुराना शिव मंदिर बारिश से ढह गया है। इसी तरह, जिले के डभरा के वार्ड-ग्यारह में बारिश से मिट्टी का एक घर भरभराकर गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई।
वहीं, बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में स्थित केरीनाला में पुल पार करते समय एक युवक बह गया। लगातार बारिश के कारण पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।
इधर, लगातार बारिश के कारण गरियाबंद जिले में स्थित सिकासेर बांध के दस गेट खोल दिए गए हैं। बांध से प्रति सेकेंड दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, इससे पैरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने पैरी नदी के किनारे बसे गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
इस बीच, मौसम विभाग ने अगले चैबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। वहीं, दक्षिण बस्तर के बीजापुर और उससे लगे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: अनेक जिलों में नदी-नाले उफान पर
