भाटापारा के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस मनाया गया 

भाटापारा। योग दिवस के अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के मंगल भवन प्रांगण में नीलम साहू के द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर काफी बड़ी संख्या में महिलाओं ने वहां पर शामिल होकर योगाभ्यास किया। बता दे कि पिछले कुछ वर्षों से नीलम साहू के द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें बच्चे युवा बुजुर्ग सभी योग प्रशिक्षण लेने पहुंचते हैं योग दिवस पर नीलम साहू के द्वारा विशेष कार्यक्रम मंगल भवन में आयोजित किया गया। जिसमें गणमान्य महिला अतिथियों का स्वागत किया गया सामूहिक योग कराया गया तथा आज के समय में महिलाओं व बच्चियों में होने वाली समस्याओं में योग का महत्व बताया गया।
नीलम साहू ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य लोगों को योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करना है। योग एक प्राचीन भारतीय अभ्यास है जो हमारे जीवन में संतुलन और शांति को बढ़ावा देता है।