भाटापारा । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिटी सेंटर मॉल, भाटापारा परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं जीवन में अनुशासन के महत्व से जोड़ना था। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है — यह जीवन जीने की एक समग्र पद्धति है, जो शरीर, मन और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में योग ही वह साधन है, जो हमें तनाव, रोग व असंतुलन से मुक्त कर मानसिक और शारीरिक सशक्तता प्रदान करता है। इस अवसर पर नागरिकों को नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा यह संकल्प लिया गया कि स्वास्थ्यपूर्ण समाज की दिशा में योग को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा, “योग हमारी संस्कृति की धरोहर है, इसे अपनाकर हम स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकते हैं। विधायक इंद्र साव ने योग दिवस के आयोजन को नगर के लिए गौरव की बात बताया और नागरिकों से योग को जीवनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। नगरपालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि योग तन-मन की शुद्धि का माध्यम है और इसे जन-जन तक पहुँचाना समय की आवश्यकता है।एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने कहा कि योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक सशक्तिकरण भी संभव है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्कूली बच्चों, युवाओं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से जुड़े नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में भाग लेना न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य का संकल्प था, बल्कि ‘न्यू इंडिया’ के स्वस्थ नागरिकों के निर्माण की दिशा में एक कदम भी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, विधायक इंद्र साव, नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप छाबड़िया, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सी.एम.ओ. जफर ख़ान, पूर्व अध्यक्ष मोहन बाँधे, सभापति मनीष मिश्रा ,सुनील यदु, माखन महिलांगे, बीइओ रामजी पाल, शैलेन्द्र नामदेव,दुर्गेश शर्मा,सीईओ जनपद हिमांशु वर्मा,मारवाड़ी युवा मंच से सिद्धार्थ गोलछा, प्रशांत गांधी, कैलाश बंसल,अरुण छाबड़ा, सुधीर अग्रवाल,अजय नायडू,पूर्णेन्दु त्रिवेदी, एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
योग दिवस पर सिटी सेंटर मॉल भाटापारा में योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया गया
