मोती गार्डन का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण, शिवरतन शर्मा और अश्वनी शर्मा ने किया लोकार्पण

भाटापारा। नगर का प्रमुख सार्वजनिक स्थल मोती गार्डन, जिसका पिछले कुछ समय से जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर था, अब पूरी तरह से नए स्वरूप में नगरवासियों के लिए समर्पित कर दिया गया है। शुक्रवार को आयोजित एक भव्य समारोह में इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा किया गया।

लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि शिवरतन शर्मा ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर गार्डन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने कहा, “मोती गार्डन अब न केवल शहर की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि नागरिकों को स्वास्थ्य, मनोरंजन और सुकून के लिए एक आदर्श स्थान प्रदान करेगा।” अश्वनी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “नगर की जनता को एक स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित गार्डन की सुविधा देना हमारा दायित्व है। जीर्णोद्धार के बाद गार्डन अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर नागरिकों को और भी आकर्षित करेगा।” पुनर्निर्मित मोती गार्डन में रंगीन फव्वारे, एलईडी लाइटिंग, वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के लिए झूले, बुजुर्गों के लिए विश्राम स्थल और ओपन जिम जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं।

समारोह में नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबड़िया, सभापति गोविंद पटेल, कुंजराम कोशले, मनीष मिश्रा, दीपा दशरथ साहू, सतीश तलरेजा, पार्षद गण सतीश साहू, नंदकिशोर वैष्णव, श्रेणिक गोलछा, बंटी टंडन, उमाशंकर वर्मा, मोंटू ध्रुव, बब्बू मंधान, भाजपा जिला महामंत्री राकेश तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील यदु, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन बांधे, अध्यक्ष योगेश अनंत सहित नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।