0 पृथ्वी, एवं स्वास्थ्य के लिए ‘ आवश्यक है योग
0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय द्वारा एमसीबी द्वारा जिला कार्यालय में भाजपा के सूरजपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अब विश्व भर में प्रति वर्ष मनाया जाता है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिवस की मान्यता दी और इस दिन दुनिया के सभी देशों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। भारत के लिए यह बड़े ही गौरव की बात हैं। जो 2015 को प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। क्योंकि उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन इस दिन होता है और आध्यात्मिक सिद्धियों के लिए यह उपयुक्त समय होने के कारण इस दिन का चयन मोदीजी ने किया। सन 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था।
अलग-अलग थीम पर यह दिवस प्रति वर्ष मनाया जाता है । सन 2025 की थीम: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ (Yoga for One Earth, One Health) है। राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर योग सत्र, शिविर, और कार्यशालाओं का आयोजन होगा। पूर्व की तरह ही स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों में योग कार्यक्रम, जिसमें सामूहिक योगाभ्यास और जागरुकता सत्र होंगे। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से हम जनता से आग्रह करते हुए इस आयोजन मैं सभी को जोड़ने का आग्रह करता हूं। हमें योग को दैनिक जीवन से जुड़ना होगा और इससे सभी को जोड़ने का हिस्सा बनाएं। जहां शासन द्वारा भी यह दिवस मनाया जाएगा, वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी अनेक आयोजन प्रस्तावित हैं।
सूरजपुर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने आगे कहा की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से योग की महत्ता को रेखांकित किया गया है। इस विशेष दिन पर नागरिकों से यह अपील की गई है कि वे अपने जीवन में नियमित रूप से योग को शामिल करें और पूरे परिवार को स्वस्थ रखने के लिए एक सामूहिक प्रयास करें। श्री अग्रवाल ने आगे ने कहा की योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन का माध्यम भी है। विशेषज्ञों का कहना है कि भागदौड़ भरी जीवनशैली, मानहिक तनाव, अनियमित खानपान और डिजिटल जीवनशैली से होने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए योग सबसे प्रभावी उपाय है। आज के समय में जब बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में योग एक सरल और सुलभ समाधान है।
श्री बाबूलाल अग्रवाल ने कहा की योग दिवस पर आयोजित शिविरों, विद्यालयों, सामुदायिक केंद्रों और ऑनलाइन सत्रों के माध्यम से लोगों को यह प्रेरणा दी गई कि योग कोई एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि इसे रोजमर्रा की आदत बनाना चाहिए। यदि प्रत्येक परिवार योग को अपनाता है तो न केवल व्यक्तिगत ,स्वास्थ्य सुधरेगा, बल्कि एक स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव भी मजबूत होगी। अवसर पर उपस्थित मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव ने कही की परिवार के सभी सदस्यों को मिलकर सुबह जल्दी उठकर योग करना चाहिए। यह न केवल शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। बच्चों में एकाग्रता, धैर्य और आत्मनियंत्रण बढ़ाने के लिए योग बहुत ही उपयोगी है। वृद्धजनों के लिए योग जोड़ों के दर्द, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों को नियंत्रित करने में मदद करता है, वहीं युवाओं के लिए यह फिटनेस और आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया है। महिलाओं के लिए योग हार्मोन संतुलन और मानसिक स्थिरता लाने में सहायक है। आज के दौर में यह आवश्यक हो गया है कि हम सब मिलकर इस प्राचीन भारतीय परंपरा को जीवन का हिस्सा बनाएं और “योगा फॉर वेलनेस” को अपनी दिनचर्या में स्थान दें तथा आज के प्रेस वार्ता में भाजपा जिला उपाध्याक्ष जमुना पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी संजय गुप्ता, जिला मंत्री सरजू यादव, रमेश यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।