0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए आगामी 30 मार्च 2025 को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आमसभा कार्यक्रम में शामिल होने हेतु मंडलवार बैठक एवं पूरे कार्यक्रम को संचालित करने के लिए मंडलवार प्रभारी एवं सह प्रभारी को दायित्व देते हुए भाजपा एमसीबी जिला अध्यक्ष श्रीमती चंपादेवी पावले ने आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है। जारी सूची में जनकपुर मंडल कमलेश गुप्ता प्रभारी ,यशवंती सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष एमसीबी, सह प्रभारी कौशल पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष जनकपुर को सह प्रभारी, ज्योति उपसरपंच भगवानपुर सह प्रभारी नियुक्त किया है ।इसी क्रम में कुवांरपुर मंडल पवनशुक्ला प्रभारी हीरालाल मौर्य जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सह प्रभारी कृष्ण प्रताप सह प्रभारी नियुक्त किए गए। कोटाडोल मंडल में अशोक सिंह को प्रभारी, राजा राम उप सरपंच कोटा डोल, सुभाष सिंह सरपंच कोटा डोल सह प्रभारी व केलहारी मंडल व संजय राय प्रभारी ज्योति गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष बने, शिव प्रसाद जी सरपंच डुगला , कोमल मौर्य उप सरपंच पसोरी सह प्रभारी बनाए गए हैं ।नागपुर मंडल में कीर्ति बासो प्रभारी उजीत नारायण जिला पंचायत सदस्य, सह प्रभारी रमाशंकर जनपद पंचायत सदस्य, सरजू प्रसाद सरपंच चिरई पानी ,लल्लन सिंह सरपंच नागपुर सह प्रभारी बनाए गए हैं। चिरमिरी मंडल में जनार्दन साहू प्रभारी, रामनरेश राय महापौर नगर निगम चिरमिरी को सह प्रभारी ,संतोष सिंह सभापति नगर निगम चिरमिरी, सह प्रभारी बबलू डे पार्षद नगर निगम चिरमिरी सह प्रभारी बनाए गए हैं। इसी क्रम में खडगंवा मंडल में राम लखन सिंह प्रभारी ,श्यामबाई जनपद पंचायत अध्यक्ष सह प्रभारी ,धर्मपाल सिंह सरपंच बरदर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। मनेंद्रगढ़ मंडल में संजय सिंह प्रभारी, प्रतिमा यादव सह प्रभारी ,धर्मेंद्र पटवा नपा उपाध्यक्ष सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं ।इसी क्रम में हसदेव मंडल के लिए जमुना प्रसाद पांडे, वीरेंद्र सिंह राणा नई लेदरी सह प्रभारी, अभिषेक पांडे झगड़ाखांड सह प्रभारी, दिलीप सेन खोंगापानी को सह प्रभारी बनाया गया है ।सभी मंडल प्रभारी एवं प्रभारीयों से भाजपा जिला अध्यक्ष चंपादेवी पावले ने आग्रह किया है की बैठक हेतु मंडल अध्यक्षों से बैठक की तिथि समय और स्थान तय कर कार्यक्रम की तैयारी को सुनिश्चित करें।