0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। पूर्व जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह कोरिया एमसीबी छत्तीसगढ़ ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर एक विज्ञप्ति जारी की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन में आबादी के हिसाब से गोड़ समाज के अभ्यर्थियों को समुचित प्रतिनिधित्व न मिलना इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्ञात हो कि हमारा सरगुजा संभाग जनजाति समुदाय बाहुल्य क्षेत्र है ,जिसमें गोंड आबादी की बाहुलता परंतु अभी हाल में ही संपन्न पंचायत चुनाव में गोड़ समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधित्व न मिलने से समाज के लोग अपने आप को ठगा सा उपेक्षित महसूस कर रहे हैं । अभी हाल ही में संपन्न जिला पंचायत चुनाव में जिला कोरिया ,सूरजपुर ,एवं एमसीबी में एक भी पद चाहे वह अध्यक्ष का हो या उपाध्यक्ष का गोड़ समाज के खाते में नहीं गया है।
अगर हम पूरे संभाग की स्थिति देखें तो जिला जसपुर जिला अध्यक्ष श्री सालिक साय सहायक कंवर समाज, उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव राजपूत, जिला बलरामपुर अध्यक्ष श्री हीरामणि निकुंज उरांव समाज ,उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह राजपूत , जिला सरगुजा अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह टेकाम गोड़ समाज ,उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव यादव समाज ,जिला कोरिया अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा कंवर समाज ,उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े रजवार समाज ,जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर अध्यक्ष श्रीमती यशवंती पैकरा कमर समाज, उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू तेली समाज, इस प्रकार 4 अध्यक्ष पैकरा समाज से, एक गोड़ समाज से एक उरांव समाज से ,उपाध्यक्ष 2 रजवार समाज से, 2 ठाकुर समाज से ,एक यादव समाज से ,1 साहू समाज से बने हैं अर्थात बनाए गए हैं। यह संयोग नहीं बल्कि सोची समझी कूटनीति का एक हिस्सा हो सकता है । आजकल की राजनीति चरण चुंबन और चरण वंदन के दौर से गुजर रहा है इसका अनुसरण करते हुए उक्त सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्षों ने अपने तथा कथित आंकाओं को खुश करने के लिए गोड़ समाज के दावेदारों के पीछे धकेलते हुए कंवर समाज की उम्मीदवारों की ताजपोशी की गई है। ऐसे सत्ता के दलालों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है, जिसका खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ सकता है।