नपा अध्यक्ष ने त्यौहारों के मद्देनजर किया तालाब का निरीक्षण; चेट्रीचंड और चैत्र नवरात्र की हो रही तैयारी

भाटापारा/ आगामी दिनों में चेट्रीचंड और चैत्र नवरात्र को ध्यान में रखते हुए भाटापारा नगर पालिका के अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा ने नगर के माता देवालय वार्ड स्थित संत श्री झूलेलाल सरोवर (माता देवालय तालाब) का निरीक्षण कर तालाब की सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही सरोवर के सौंदर्यीकरण व अन्य विकास कार्यों की समीक्षा भी नपा अध्यक्ष श्री शर्मा ने की।

गौरतलब है कि भाटापारा नगर में चेट्रीचंड और चैत्र नवरात्र पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इन त्यौहारों से नगरवासियों की धार्मिक आस्था जुड़ी है। ऐसे में नगरवासियों की आस्था अनुरूप त्यौहारों की भव्यता को बनाए रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा ने सभी आवश्यक तैयारियों के लिए नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया। वहीं इस दौरान चेट्रीचंड और चैत्र नवरात्र पर्व की तैयारियों के तहत माता देवालय मंदिर के सामने स्थित संत श्री झूलेलाल सरोवर (माता देवालय तालाब) की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। माता देवालय तालाब का सफाई कार्य वार्ड पार्षद श्री सतीश तलरेजा के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है, जिसमें स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप छाबड़िया, पार्षद श्री राजा कामनानी, पार्षद श्री मनीष मिश्रा, श्री सुरेश किंद्राणी, श्री हरीश मंधान, श्री मनोज तिवारी एवं सीएमओ श्री जफर ख़ान के साथ नगर पालिका के स्वास्थ्य, जल एवं प्रकाश विभाग के प्रमुख सहित वार्ड के गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।