देमार के नवनिर्वाचित सरपंच मोहित कुमार विश्वकर्मा को रिटर्निंग अधिकारी ने सौंपा प्रमाण-पत्र, मोहित ने ग्रामवासियों का जताया आभार 

पाटन। जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत नव निर्वाचित  सरपंचों और जनपद सदस्यों को आज प्रमाण- पत्र का वितरण स्ट्रांग रूम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पाटन में किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत देमार के नवनिर्वाचित सरपंच मोहित कुमार विश्वकर्मा को रिटर्निंग अधिकारी ने प्रमाण-पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र मिलने के बाद मोहित विश्वकर्मा ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह ग्रामवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। मोहित विश्वकर्मा की जीत पर ग्रामवासियों में भारी उत्साह है।

गौरतलब है कि मोहित विश्वकर्मा ने सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमल वर्मा को 17 मतों से हराया है।