कुंभ स्नान करने गए परिवार के सूने मकान में चोरी

भाटापारा। नगर के संजय वार्ड स्थित रिहायशी कॉलोनी में एक सुने मकान में चोरी ने धावा बोलते हुए दोनो अलमारी को तोड़कर तहस नहस कर दिया और संभावना है कि अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सही नकदी रकम को भी ले जाने में सफल हुए होंगे ,परिवार प्रयागराज कुंभ स्नान करने गया हुआ और उनके आने के बाद ही चोरी गए समान और नकदी की सही और वास्तविक जानकारी मिल पाएगी।पीड़ित के भाई की सूचना पर शहर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर आस पास के सीसी टीवी को खंगाल रही है,इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी शनिवार की दोपहर घटना स्थल का मुआयना करते हुए पुलिस की जांच टिम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के मध्य में स्थित संजय वार्ड में नारायण हाइट्स के पीछे अपने परिवार सहित निवास रात कैलाशपति बावला के सुने मकान में चोरी हो गई।कैलाशपति बावला दो दिन पूर्व ही अपने परिजनों के साथ प्रयागराज कुंभ गए हुए है।जानकारी अनुसार अज्ञात चोरों ने सामने लगे दरवाजों के तालों को तोड़कर अंदर प्रवेश किया । घर के अन्य दो कमरों में लगे तालों को तोड़कर अंदर रखी गोदरेज की अलमारी तोड़ते हुए पूरे सामानों को बिखरा दिया।अलमारी से या अन्य स्थान से चोरों ने क्या क्या ले गया,इसका खुलासा तो पीड़ित के वापसी होने के बाद ही चल पाएगा।
बताया जाता है कि दो दिन पहले ही पीड़ित अपने परिजनों के साथ प्रयागराज गए हुए है और अपने बेटे जो कि कुछ ही दूरी पर अलग रहता है उसे बताकर और घर की देखभाल करने बोल कर गए थे ।घटना की जानकारी शुक्रवार शाम को पीड़ित के पुत्र के घर पहुंचने पर हुई और उसने तत्काल आसपास के लोगों को सहित अपने चाचा लोग को खबर की।उसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया,और रात में ही साइबर सेल की टीम के साथ ए एसपी भी घटना स्थल पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
संजय वार्ड जैसे रिहायशी इलाके में हुई चोरी की वारदात के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भी शनिवार की दोपहर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस बीच डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर जरूरी जांच पड़ताल की।पीड़ित के आज सुबह पहुंचने के पश्चात ही चोरी गए सामानों की वास्तविक जानकारी पता चल पाएगी,फिलहाल पुलिस टीम अपनी जांच कार्यवाही तेज कर दी है।