भारतीय स्टेट बैंक ने डिजिटल (साइबर) सुरक्षा पर ग्राहकों को किया जागरूक

भाटापारा। वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र में दिन प्रतिदिन तकनीक का प्रयोग बढ़ता जा रहा है और साथ ही बढ़ रही हैं धोखाधड़ी की संभावना और आशंकाएं. इसमें जरूरी है कि ग्राहक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे, साइबर अपराधों से बचने के सभी सुरक्षा उपायों से अवगत रहे तथा वित्तीय लेन-देन में पर्याप्त सावधानी रखें। देश की अग्रणी वित्तीय संस्था, भारतीय स्टेट बैंक, ग्राहकों के हित में, अपने दायित्वों का अनुपालन करने हेतु, समय समय पर विभिन्न आयोजन करती रहती है। इसी तारतम्य में दिनाँक 26 नवंबर को प्रदेश भर में, विभिन्न शहरों में भारतीय स्टेट बैंक ने टाउन हाल मीटिंग आयोजित की, जो कि मुख्यतः डिजिटल बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएं, सावधानियां तथा सुरक्षा के उपायों पर केंद्रित था। उक्त कार्यक्रम भाटापारा में होटल रॉयल इन में आयोजित किया गया था ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेम सिंह सिदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों को विस्तार पूर्वक सभी प्रकार की डिजिटल धोखाधड़ी एवं तत्संबंधित बचाव के उपायों से अवगत कराया। कार्यक्रम में बिलासपुर से आये भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र मित्तल ने SBI द्वारा ग्राहकों के हित से जुड़े नए उत्पाद और उपाय, ग्राहकों के अधिकार, किसी दुर्घटना की स्थिति में संपर्क हेतु बैंक की वेब साइट तथा टोल फ्री नंबरों से ग्राहकों को परिचित कराया.

कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, प्रमुख उद्योगपति, व्यावसायी गण, शिक्षा विभाग, पेंशनर, कॉन्ट्रेक्टर, होटल व्यावसायी आदि सभी प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की, अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया और ग्राहकों में जागरुकता लाने हेतु SBI के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।