0 महासती मंदिर से यज्ञशाला तक निकलेगी भव्य शोभायात्रा
भाटापारा। धार्मिक आयोजनो की धरा भाटापारा एक नये एवं अभिनव आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है तथा महान समाजवादी विचारक डा राम मनोहर लोहिया की संकल्पना भाटापारा मे भी मूर्त रुप ग्रहण करती हुई प्रतीत हो रही है,सेवा सद्भाव एवं सम्मान के सूक्ति वाक्य के साथ राष्ट्रीय रामायण मेला समिति भाटापारा द्वारा भव्य राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन यज्ञशाला मे किया जा रहा है,29नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित इस भव्य आयोजन मे विभिन्न राज्यों से संत विद्वानों तथा सांस्कृतिक दलों का समागम होगा तथा विविध विधाओं से रामचरित की प्रस्तुति होगी।
भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ
राष्ट्रीय रामायण मेला का शुभारंभ 29नवंबर को भव्य शोभायात्रा के साथ होगा जिसके तहत सुबह लगभग 9बजे महासती मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी तथा सदर बाजार,गोविंद चौक,रामसप्ताह चौक,जयस्तंभ चौक फव्हारा चौक महारानी चौक होते हुए शोभायात्रा आयोजन स्थल यज्ञशाला पंहुचेगी,शोभायात्रा मे संत विद्वानों की उपस्थिति के साथ ही राम दरबार की आकर्षक झांकी भी रहेगी,आयोजन स्थल यज्ञशाला मे शोभायात्रा पंहुचने के उपरांत पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ महाआयोजन का शुभारंभ होगा,आयोजन मे विविध विधाओं की छटा बिखरने के साथ ही त्रिदिवसीय अखंड मानस का पाठ भी पं रामकुमार बाजपेई, विष्णु वैष्णव एवं मुरारी वैष्णव के नेतृत्व मे संपन्न होगा।
विविध सत्रों मे विविध आतिथ्य
त्रिदिवसीय आयोजन मे प्रतिदिन चार सत्र आयोजित होंगे, उदघाटन सत्र 29नवंबर को पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न होगा वही1दिसंबर समापन सत्र सम्मान समारोह मे विधायक इन्द्र साव की गरिमामय उपस्थिति रहेगी, दण्डी स्वामी श्रीमज्जयोतिमर्यानन्द सरस्वती, संत रामरुप दास महात्यागी, साध्वी राजश्री वृन्दावन के दिव्य प्रवचनों से ओतप्रोत संत वाणी के अहम सत्र के साथ ही मानस विद्वानों के उदगार एवं सांस्कृतिक संध्या के रुप मे विविध क्षेत्रों के सांस्कृतिक दलों की अनुपम छटा बिखरेगी। विभिन्न सत्रों मे लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों का आतिथ्य होगा जिनमे काशी हिन्दी विद्यापीठ कुल सचिव इन्द्रजीत तिवारी, वेदाचार्य डा सूर्य नारायण गौतम दमोह, अध्यक्ष राष्ट्रीय रामायण मेला श्रृंगवेरपुर बालकृष्ण पाण्डेय ,अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रयागराज भागवत प्रसाद, किशोर जी, महासचिव राष्ट्रीय रामायण मेला चित्रकुट करुणाशंकर द्विवेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रामीण रामायण मेला बांदा विमलकांत तिवारी समाजसेविका रत्नावली कौशल, साहित्यिक साहित्य शोध संस्थान मुंबई महासचिव डा प्रदीप सिंह, अध्यक्ष काव्य हिन्दुस्तान मुजफ्फरपुर रेखा शर्मा,प्रख्यात फिल्मकार मोहन सुंदरानी,प्रोफेसर बीना कुमारी मुंबई,प्रोफेसर सतीश कन्नौजे मुंबई प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे।
___________________________
सुबह 10•30से रात्रि दस बजे तक आयोजन
___________________________
भजन प्रस्तुति विद्वानों के आख्यान संत वाणी तथा मनोरम सांस्कृतिक छटा से लबरेज महाआयोजन का शुभारंभ सत्र जहां सुबह 10•30बजे से होगा वहीं सांस्कृतिक संध्या के रुप मे संध्या सात बजे से दस बजे तक मनोरम भक्तिमय सांस्कृतिक छटा बिखरेगी,विविध सत्र भंवर सिंह साहू मुकेश शर्मा, कविता शर्मा डा वीणा साहू,डा सीमा अवस्थी के संचालन मे संपन्न होगा,आयोजन मे समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल अग्रवाल संरक्षक गौरीशंकर शंकर शर्मा,डा ललित सिंह ठाकुर , सरोज अग्रवाल सुशील भूषाणिया,सुनील दुबे,रामचन्द्र सचदेव,कल्याण सिंह ठाकुर, अनिल ओझा,मोनू दुबे,राजेश साहू,खेमचंद देवांगन, सत्यनारायण पटेल, संतोष पाण्डेय, रविन्द्र शर्मा,गगन गुप्ता,जीतनारायण साव तिलक साहू, निखिल अग्रवाल, नभ नारायण साहू आदि की अहम भागीदारी है।