तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत

0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेंद्रगढ़ । जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड नं 6 में रहने वाले दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोनों घर से खेलने के लिए निकले थे। सुबह दोनों बच्चों के शव को पोखरी दफाई के तालाब से निकाला गया।

पुलिस चौकी प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि एक बच्चा जो मुर्मू दफाई का है और एक पक्का दौड़ा दफाई का रहने वाला है दोनों बच्चे कल 3:00 बजे से घर से निकले थे रात्रि हो जाने के बावजूद भी वे घर वापस नहीं लौट सके ,तब घर वालों ने बच्चे वापस नहीं आने पर उनके परिजन खोजबीन मैं लग गए । दूसरे दिन सुबह जब देखा तो यहीं पर एक तालाब है वहां पर इनका शव तैरता हुआ नजर आया और कपड़े भी तालाब किनारे रखे हुए थे। इससे परिजनो की शंका लग रही हैं खेलते हुए नहाने के लिए तालाब में उतरे थे जिससे उनके गहरे पानी में डूब जाने से उनकी मृत्यु हो गई। मौके पर खोंगापानी चौकी पुलिस पहुंच कर जांच मैं लग गई।

मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

तालाब मे डूबने से दो मासूमों की मौत।

मनेंद्रगढ़ 19 अक्टूबर ।जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड नं 6 में रहने वाले दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोनों घर से खेलने के लिए निकले थे। सुबह दोनों बच्चों के शव को पोखरी दफाई के तालाब से निकाला गया।
पुलिस चौकी प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि एक बच्चा जो मुर्मू दफाई का है और एक पक्का दौड़ा दफाई का रहने वाला है दोनों बच्चे कल 3:00 बजे से घर से निकले थे रात्रि हो जाने के बावजूद भी वे घर वापस नहीं लौट सके ,तब घर वालों ने बच्चे वापस नहीं आने पर उनके परिजन खोजबीन मैं लग गए । दूसरे दिन सुबह जब देखा तो यहीं पर एक तालाब है वहां पर इनका शव तैरता हुआ नजर आया और कपड़े भी तालाब किनारे रखे हुए थे। इससे परिजनो की शंका लग रही हैं खेलते हुए नहाने के लिए तालाब में उतरे थे जिससे उनके गहरे पानी में डूब जाने से उनकी मृत्यु हो गई। मौके पर खोंगापानी चौकी पुलिस पहुंच कर जांच मैं लग गई।