रायपुर। योजना, आर्थिक और सांख्यिकी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने आज विधानसभा में छत्तीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष दो हजार तेईस-चौबीस को सदन के पटल पर रखा। इसके अनुसार राज्य में प्रति व्यक्ति आय में सात दशमलव तीन-एक प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है। वर्ष दो हजार बाईस-तेईस में प्रति व्यक्ति आय करीब एक लाख सैंतीस हजार थी, जो वर्ष तेईस-चौबीस में बढ़कर करीब एक लाख सैंतालीस हजार होने का अनुमान है।
वहीं, छत्तीसगढ़ के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में स्थिर भाव पर करीब साढ़े छह प्रतिशत की वृद्धि और प्रचलित भाव पर करीब नौ प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है। सर्वेक्षण के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ की विकास दर छह दशमलव पांच-छह प्रतिशत रहने का अनुमान है।
कल नौ फरवरी को वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी आगामी वित्तीय वर्ष के लिए राज्य का बजट विधानसभा में पेश करेंगे। यह बजट दोपहर साढ़े बारह बजे पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री के बजट भाषण का आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा।