महादेव सट्टा ऐप मामले में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

रायपुर। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज राज्य विधानसभा में कहा कि महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री शर्मा ने बताया कि इस मामले में शामिल लोगों की संपत्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक राजेश मूणत के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि महादेव सट्टा ऐप मामले में दो हजार बाईस से अब तक नब्बे एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इनमें छब्बीस रायपुर, तेईस दुर्ग, चार सूरजपुर तथा बिलासपुर और जांजगीर में दो-दो एफआईआर शामिल हैं। इसी तरह, संदिग्ध लेनदेन वाले पांच सौ सात बैंक खातों की पहचान की गई है। इन खातों से लगभग दो सौ इकतीस करोड़ रूपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। अभी इनमें जमा एक करोड़ सोलह लाख रूपये को फ्रीज किया जा रहा है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय-ईडी द्वारा की जा रही है और जांच अंतिम चरण में है।