* भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 282 मतदान केंद्र थे
भाटापारा। विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे इसके लिए मतगणना की तैयारी लगातार की जा रही है भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से इस बार कुल 23 प्रत्याशी मैदान में थे जिसकी वजह से हर बूथ में चुनाव आयोग को दो-दो मशीन लगानी पड़ी थी खबर के अनुसार भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बार में 14 मशीनों की गिनती संपन्न हो पाएगी अर्थात 14 टेबल लगाए जा रहे हैं इस तरह लगभग 21 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 282 मतदान केंद्र थे इस हिसाब से 20 राउंड तक 14 टेबलों पर गिनती होगी और अंतिम राउंड पर केवल दो टेबल पर ही गिनती होनी चाहिए। मतगणना का कार्य जिला मुख्यालय बलौदा बाजार के कृषि उपज मंडी परिसर में होगा। किस विधानसभा का चुनाव सबसे पहले घोषित होगा इस बात को लेकर भी लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।