भाटापारा। श्याम भक्तों के द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का जन्म महोत्सव इस अवसर पर निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा बड़े हनुमान मंदिर से सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्गो से होते हुए नारायणी नवल धाम मंदिर में जाकर संपन्न हुई काफी बड़ी संख्या में लोग निशान यात्रा में शामिल हुए और खाटू नरेश का जयकारा लगाते भजन गाते हुए नारायणी नवल धाम मंदिर पहुंचे रात में वहां भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। निशान यात्रा में भक्तगण हाथ में झंडा लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए। श्याम गुणगान परिवार के द्वारा भजन उत्सव का आयोजन नारायणी नवल धाम मंदिर में किया गया जो रात्रि 8:00 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चला इस भजन संध्या कार्यक्रम में भी काफी बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। प्रमुख रूप से राधा किशन अग्रवाल विष्णु अग्रवाल राधेश्याम शर्मा संजय अग्रवाल राजेश अग्रवाल अतुल अग्रवाल हरीश शर्मा बंटी बिस्सा राजेश बालाजी जित्तू तिवारी,श्याम शर्मा , विजय शर्मा, काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
श्याम भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा,नारायणी नवल धाम में मनाया श्याम जन्म उत्सव
