रायपुर। विश्व कप के फाईनल मुकाबले में रविवार को आस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को बेहद आसानी से हरा दिया। लगातार दस मैच जीती भारतीय टीम फाईनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और करारी हार का सामना करना पड़ा। इस नतीजे से राजधानी के लाखों क्रिकेट प्रेमियों के दिल टूट गए जो भारत को विश्व चैपिंयन बनते हुए देखना चाहते थे। इस करारी पराजय का बदला लेने एक अवसर दस दिन बाद मिलने जा रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी ट्वन्टी सीरिज का एक मैच खेला जाएगा। आगामी एक दिसंबर को दिन रात के मैच में भारतीय टीम के पास विश्व कप फाईनल में मिली पराजय का बदला लेने अच्छा मौका है जिस पर पूरे देशवासियों की निगाह टिकी हुई है।
यह मैच पहले नागपुर में होने वाला था लेकिन अब रायपुर में होने जा रहा है। गौैरतलब है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। छत्तीसगढ़ स्टेट के संघ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से टी20 मैच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए नई कुर्सियां लगाई जा रही है।
रायपुर में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मैच
राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह मैदान पर ये दूसरा इंटरनेशनल मैच है। साल 2013 में यहां आईपीएल के 2 मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार यहां आईपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्रॉफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच भी खेले गए है। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है। अब घरेलू क्रिकेट के आधार और सफलता पूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ करते आ रहा है। इसे देखते हुए अब बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैच की ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वीर नारायण सिंह स्टेडियम में दर्शक क्षमता लगभग 58,000 है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि मैच के आयोजन में समय कम है. इसलिए टिकट के रेट भी जल्दी घोषित किए जाएंगे।
दुनिया में चौथा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
रायपुर का स्टेडियम यह भारत का तीसरा और दुनिया का चौथा बड़ा स्टेडियम है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर के सेक्टर 3 में रायपुर शहर से लगभग 21 किमी दूर है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में स्थानीय दर्शकों को सचिन तेंदुलकर , ब्रायन लारा, जैकब ओरम, शेन बॉन्ड,शेन वॉटसन, तिलकरत्ने दिलशान, ब्रेट ली, युवराज सिंह जैसे तमाम पूर्व दिग्गज खिलाडिय़ों को सामने खेलते देखने का मौका मिला। स्टेडियम को देशी-विदेशी दिग्गज खिलाडिय़ों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जो प्रदेशवासियों को गर्व का अहसास कराती है।