बलौदाबाजार के प्रभारी महामंत्री गोपी साहू व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित साहू के नेतृत्व में भरोसा यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता

 

पलारी। जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के प्रभारी महामंत्री गोपी साहू व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित साहू के नेतृत्व में कसडोल विधानसभा के भरोसा यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेसजन युवा शामिल हुए। गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन में विधानसभा कसडोल का भरोसा यात्रा पलारी के गांधी चौक से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना कर यात्रा प्रारंभ हुई जो संडी खरतोरा, वटगन, ओडान, रोहासी, लवन होते हुए कसडोल में समापन हुआ। यात्रा 69 किमी की रही। यात्रा के सफलता से गदगद गोपी साहू व रोहित साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ की कमान संभाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते पौने पांच सालों में राज्य के विकास के लिए विशेष पहल की है। चाहे बात ग्रामीण इलाकों की हो या फिर शहरों में रहने वाले लोगों की हो। हर वर्ग के विकास के लिए भूपेश सरकार ने योजनाएं बनाई है। स्वामी आत्मानंद स्कूल’ में गरीब और निम्न तबके के प्रतिभावान बच्चों के पालकों को निजी स्कूलों की महंगी फीस से काफी राहत मिली है। इन स्कूलों में कम फीस पर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ-साथ विश्व स्तरीय सुविधाएं, बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल रहा है। यात्रा में जिला कांग्रेस के प्रभारी अशोक राज अहूजा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, कसडोल विधानसभा प्रभारी आशीष गोयल, नगर पंचायत कसडोल नीलू चंदन साहू, प्रेमलता बंजारे ,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनीष चन्द्राकार, अश्वनी वर्मा ,चंदन साहू,शेर खान एल्डरमैन ,हरीश कोशले,साधराम साहू, कुमार धीवर पार्षद प्रतिनिधि, चित्रांगन साहू, प्रेम साहू,शिवा साहू, पिंटू वर्मा,ललित धुरंधर,पुनीत रजक, इंद्र कुमार दौलत वर्मा शिवम मिश्रा,सौरभ वर्मा, दीपक वर्मा,गज्जू वर्मा, हेमंत वर्मा,मिर्जा सुभान बेग,रसूल मिर्जा,मूलचंद सपहा पार्षद, सुमीत तिवारी, गोवर्धन यादव ,तालिब मिर्जा, गेंदराम धीवर ,आशीष वर्मा, प्रताप गोस्वामी, तोमन चंद्राकर, बाला यादव, रिंकू,टिकेश्वर साहू, सोमनाथ यादव, हर्षू, नितिन, हयात खान,किशन,ओमप्रकाश, सुरेन्द्र, शैलेंद्र,लक्की ,नवीन कुमार, पुनेश्वर, टुकेश, चंद्रकांत, अमन कुमार सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।