बूथ कार्यकर्ताओं की बदौलत बनेगी प्रदेश में कांग्रेस के दोबारा सरकार: गोपी साहू

पलारी। चुनावी बिगुल अब बजने ही वाला है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश में कांग्रेस की दुबारा सरकार बनाने घर घर पहुंच रहे है।इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री व कसडोल कांग्रेस दावेदार गोपी साहू भूपेश बघेल को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने और प्रदेश में फिर से कांग्रेस को सत्ता पर काबिज करने गांव गांव जाकर लोगो से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार कर रहे है। भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर गोपी साहू आज कसडोल विधासभा के लवन ब्लॉक के लहौद,जुड़ा,सुढेला,डमरू,नयापारा मुसुवाठोढ़ी,ताराशिव भद्रा,जैसे अनेक गावों का दौरा किया। इस दौरान श्री गोपी साहू ने वहां के स्थानीय कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों पार्टी प्रतिनिधियों सहित बूथ/सेक्टर प्रभारियों से मुलाकात कर चुनावी बूथ स्तर पर चर्चा किया और कहा की बूथ कार्यकर्ताओं की बदौलत ही प्रदेश में फिर से भूपेश बघेल वाली कांग्रेस सरकार बनेगी। आप सभी हमारी सरकार की योजनाओं आम जन तक पहुंचाने में पार्टी का सहयोग करें। आपकी सबकी मेहनत सरकार दुबारा लाने में रंग लाएगी इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललित घृतलहरे,चंद्रकुमार साहू,रघुनंदन साहू, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष दीपक वर्मा,गैंदराम धीवर शिवम मिश्रा तोषण साहू योगेश कन्नौजी सहित संबंधित ग्राम के रघु साहू नरेंद्र साहू विष्णुभरती उबारन दास पतिराम रजक प्रताप पैकरा उमेंद्र शत्रुहन कुंदन वैसाखू छोटेलाल निलेश कश्यप राजु कश्यप निजाम बेग परमेश्वर यादव मेघनाथ सेन हमीद बेग कृतराम पाल राजेंद्र जायसवाल दिनेश यादव रमेश पटेल राजाराम निषाद नंदलाल पवन पैकरा चंद्रशेखर पैकरा मनोहर मायाराम पटेल शिवदयाल पैकरा शिवकुमार मनोज रामचरण पवन कुमार सरोज सहित गांव के वरिष्ठजन युवा साथी मौजूद रहे।