ज़िला महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने 40 लोगों को दिलाई कांग्रेस पार्टी की सदस्यता।

0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेंद्रगढ़। क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते नजर आ रहे हैं इसी कार्यक्रम में विधान सभा मनेंद्रगढ़ के हजारो संख्या में लोग अन्य पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत कदरेवा में कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं डॉ.चरण दास महंत की जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर लगभग 40 लोगों ने क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी ज़िला महामंत्री कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ओम प्रकाश गुप्ता ( बड़कू भईया ) ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को गमछा पहनाकर और कांग्रेस पार्टी की 51 योजनाओ का बुकलेट (किताब ) देकर कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता ग्रहण करवाया।

इस अवसर पर ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भाजपा सरकार की दमन नीति से लोग परेशान हो चुके हैं।यही कारण है की पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी पर भरोसा कर उसकी सदस्यता ले रहे है। आगामी विधानसभा चुनावों के पूर्व काफी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी जॉइन करेंगे और वे स्वयं क्षेत्र में सक्रिय रूप से दौरा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को देश की सबसे पुरानी और विश्वसनीय पार्टी कांग्रेस में जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं।