यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।