ब्लॉक स्तरीय योगाभ्यास का हुआ फुंडा में आयोजन: जनप्रतिनिधि , अधिकारी, कर्मचारी हुए शामिल 

0 वक्ताओं ने कहा – सुखी जीवन के लिए योग आवश्यक 

पाटन। 9 वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क ग्राम पंचायत फुंडा में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7 बजे से आयोजित किया गया । योग कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ , पश्चात सदिलज , चालन क्रिया , शिथिलीकरण अभ्यास — ग्रीवा चालन , स्कंध संचालन , कटि संचालन , घुटना संचालन कराया गया एवम इन अभ्यास के करने से होने वाले लाभ को भी बताया गया , योगासन के अंतर्गत — खड़े होकर किये जाने वाले आसन  ताड़ासन , वृक्षासन , पादहस्तासन , अर्ध चक्रासन , त्रिकोणासन , बैठकर किये जाने वाले आसन भद्रासन , वज्रासन , उदर के बल लेटकर किये जाने वाले आसन मकरासन , भुजंगासन , पीठ के बल लेटकर किये जाने वाले आसन  सेतुबंधासन , उत्तानपादासन , कपालभाति , अनुलोम विलोम, प्राणायाम , भ्रामरी प्राणायाम , ध्यान , संकल्प पश्चात शांति पाठ के साथ योगाभ्यास सम्पन्न कराया गया । योगाभ्यास मोहित शर्मा (शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा) एवम अनेश देशमुख (शिक्षक ) द्वारा कराया गया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है , योग से ही शरीर स्वस्थ रहता है हमें नियमित योग करना चाहिए । मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश कोठारी ने शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए योग के महत्व को बताया , तथा योग में शामिल होने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों , अधिकारी ,संकुल शैक्षिक समन्वयक , शिक्षकों , युवाओं , छात्र–छात्राओं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वसुधैव कुटुम्बकम का भाव जागृत कर सबके लिए मंगल की कामना की , सभी ने हर आंगन योग के भाव के साथ योग को अपने जीवन में शामिल करने संकल्प लिया । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने समस्त जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों , योगाभ्यास हेतु मास्टर ट्रेनर्स , कर्मचारियों , शिक्षकों , छात्र–छात्राओं का स्पेशल क्लैप के माध्यम से सम्मान किया । योगाभ्यास के पश्चात पीपल एवम बादाम के पौधे रोपित भी किये गए ।योगाभ्यास में प्रमुख रूप से महेंद्र वर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष , श्रीमती उर्वशी वर्मा सरपंच देवादा , सीईओ मुकेश कोठारी , बीईओ टी.आर.जगदल्ले ,  श्वेता यादव , जागेश्वर गौर एसडीओ आरईएस ,  रमा वर्मा सरपंच फुंडा , सरपंच प्रतिनिधि गिरवर वर्मा ,  मोहित शर्मा ,  ललित कुमार बिजौरा , अनेश देशमुख , प्राचार्य  सुनीता सिन्हा , सी.एल.भुआर्य , लक्ष्मी चंद्राकर , जे.एल.वर्मा , पंकज मेहर , नीलमणी वर्मा , नीलमणी चंदेल , लोमन साहू , आशीष रुशिया , रविकांत सिन्हा , वेदनारायण चंद्राकर , सी.एल.निषाद , योगेश्वर महिपाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि , अधिकारी , कर्मचारी , शिक्षक , पालक , युवा , छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।