भाटापारा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में समूचे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया गया।इसी तारतम्य में भाटापारा के सिटी सेंटर शॉपिंग मॉल में योग का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने माँ सरस्वती के पूजा पाठ करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित समय पर चालू किया गया। कार्यक्रम में मुख्य योग प्रशिक्षक शैलेंद्र नामदेव आजूराम वर्मा, सुश्री पुष्पा वर्मा ने क्रमबद्ध सभी आसन जैसे बैठकर करने वाले योग खड़े होकर लेट कर करने वाले सभी योग,को बतलाया एवम योग से होने वाले फायदे और इनको इनको कौन सा योग करना है।इस बात इन सब बातों की जानकारी बीच-बीच में दी गई।कार्यक्रम में सभी गणमान्य नागरिकों के साथ साथ सतीश अग्रवाल सदस्य छत्तीसगढ़ सरकार निगम मंडल, सुनील महेश्वरी,भाटापारा अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र बंजारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीरामजी पाल सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भास्कर देवांगन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी लाल अजय बहादुर सिंह, कन्हैया ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ राजेंद्र पांडे, बंटी छाबड़ा अभिषेक वर्मा प्रशान्त गाँधी, आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान सभी योग के साथ-साथ समस्त प्राणायाम विधि पूर्वक करवाई गई। कार्यक्रम के समापन पर संकल्प दिलवाया गया तथा जानकारी दी गई कि, भाटापारा में निशुल्क नियमित योग क्लास मॉडर्न स्कूल के हरे भरे गार्डन में प्रातः5.30 से किया जाता है जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर अपना स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं, कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत सीईओ राजेंद्र पांडे के द्वारा किया गया। प्रशांत गांधी एवं उनके युवाग्रेन समिति के साथियों द्वारा स्वल्पाहार का भी व्यवस्था की गई थी।