सूरजपुर। सूरजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि जिले में ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। इस भिड़ंत में बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। दो महिला सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बोलेरो वाहन शादी से बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी। इस बीच सोनगरा जंगल के पास दुर्घटना हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।