भाटापारा/जिले के नये जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने आज पदभार संभाल लिया है।उन्होंने दोहपर 3 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सीईओ कक्ष में में अपना चार्ज लिया। वह बलौदाबाजार भाटापारा जिला पंचायत में 7 वे सीईओ के रूप में नियुक्त हुए। इसके पूर्व वह कोरिया जिला पंचायत सीईओ के रूप में रह चुकी है। इसके साथ ही वह बलौदाबाजार में सहायक कलेक्टर के रूप में काम कर चुकी है। नम्रता जैन 2019 बैच के आईएएस हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर प्रभारी उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा के के साहू,सहायक परियोजना अधिकारी एसबीएम मुरली यदु उपस्थित रहे। सहित जिला पंचायत के समस्त अधिकारी गण उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने संभाला कामकाज
