● दिल्ली कैपिटल एवं गुजरात टाइटंस के मध्य खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर लगवा रहे थे सट्टा
● आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट एवं 6,7 छत्तीसगढ द्यूत अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही
● आरोपियों से एक वीवो कम्पनी का एन्ड्राइड मोबाईल फोन कीमती ₹12,000, तथा नगदी रकम ₹11,000 किया गया जप्त
● आरोपियों के खाता नंबर से लाखो का ट्रांजैक्शन का होना पता चला
● पुलिस द्वारा कार्यवाही कर, खाता में शेष रकम कुल ₹2,80,000 को होल्ड कराया गया
● मोबाईल में Silver exchange, Radhe exchange, Fancode exchange, Classic7777 नाम की ID से खेला रहे थे आईपीएल सट्टा
● एक अन्य फरार आरोपी का पता तलाश जारी
भाटापारा। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में भाटापारा शहर पुलिस के द्वारा आई पी एल मैं क्रिकेट सट्टा खिलाने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से₹11000 नगद जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया है इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। नगर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में धर पकड की कार्रवाई की गई है उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक अरुण साहू ने बताया कि
02 मई को जरिये मुखबीर सूचना मिला की *माता देवालय वार्ड भाटापारा मे संजय अपने घर के सामने मे बैठकर DELHI CAPITALS एवं GUJRAT TITANS आई.पी.एल.20-20 क्रिकेट पर अपने मोबाईल फोन से रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगा कर क्रिकेट सट्टा खेल रहा है एवं लोगों को खेला रहा है सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी 01.संजय 02. शंकर लाल को मोबाईल से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलाते पकडा गया । आरोपियों के कब्जे से क्रिकेट सटटा का एक वीवो कम्पनी का एन्ड्राइड मोबाईल फोन वीवो V21 जिसका आई एम ई आई नम्बर 869141053516573 एवं 869141053516565 जिसमे एयरटेल कम्पनी का सिम नम्बर 9039685001 एवं जीयो कंपनी का मोबाईल नंबर 7000808627 लगा है, एवं जेब को चेक करने पर सट्टे मे लगा दाव का नगदी रकम ₹11,000 मिला।
आरोपी के मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल में Silver exchange, Radhe exchange, Fancode exchange, Classic7777 नाम से ID मिला, जिसमें DELHI CAPITALS एवं GUJRAT TITANS आई.पी.एल.20-20 क्रिकेट मैच मे सट्टा लगाना जिसका स्क्रीनशाट लिया जाकर आरोपी से प्राप्त मोबाईल एवं नगदी रकम को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त किया गया। प्रकरण मे रायपुर निवासी Naezy द्वारा उक्त आरोपी से क्रिकेट सट्टा खेलाने हेतु आई डी बेचने एवं कमिशन पर कटिंग देकर क्रिकेट मैच पर रूपये पैसे का हारजित का दाव लगाकर क्रिकेट सट्टा खेलना पाये जाने पर प्रकरण मे उसे भी आरोपी बनाया गया है, जिसकी पता तलाश जारी है। आरोपी के पिता के खाता नंबर से लाखो का ट्रांजैक्शन हुआ है जिसमे खाता में शेष रकम कुल ₹2,80,000 को होल्ड कराया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 4 क जुआ एक्ट एवं 6,7 छत्तीसगढ द्यूत अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने पर जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। फरार आरोपी का पता तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में प्रधान आरक्षक भूखन वर्मा ,आरक्षक जितेंद्र निषाद,अश्वनी ध्रुव, हरेन्द्र कोसरे का विशेष योगदान रहा ।थाना भाटापारा शहर में क्रिकेट सटोरियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।