भाटापारा। भाजपा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने भाटापारा नगर के संतमाता कर्मा वार्ड में लगभग 19 लाख रुपये के लागत से बनने वाले सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उपस्थिति जनसमूह को संदेश देते हुए प्रदेश सरकार पर शर्मा ने तीखे हमले किए।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य अवरूद्ध हो गये है, निर्माण का काम बंद हो रहे हैं। प्रगति के स्वरूप की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़ पिछले 15 सालों में विकास की गति पर चल रहा था। जो पूरी तरह 04 सालों में रुक से गए है,भाजपा सरकार द्वारा चालू किए गए काम ही अभी तक चल रहे हैं।
दूसरी ओर प्रदेश की गरीब जनता को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन के तहत घर-घर नल से मीठा पानी सहित केंद्र सरकार की योजना कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण भाटापारा विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ में दम तोड़ रही है।
विधायक शर्मा ने कहा कि पिछले 4 साल में छत्तीसगढ़ विकास के बजाय अपराध का गढ़ बन रहा है।
हत्या, डकैती, चोरी आम बात हो गई है। गली-गली में अपराध हो रहे हैं।अपराधियों में शासन और प्रशासन का डर खत्म हो गया है..
उक्त कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुशीला देवी ध्रुव, मोहन बांधे,आशिष जायसवाल,मोंटू ध्रुव,प्रदीप अग्रवाल,मालिक राम,राजा कामनानीं,उमाशंकर वर्मा,रिपुसूदन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
विधायक शिवरतन शर्मा ने 19 लाख के सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
