भगवान परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली जायेगी विशाल शोभा यात्रा

भाटापारा। भगवान श्री परशुराम -जयंती समारोह आयोजन हेतु भाटापारा ब्राह्मण समाज की आवश्यक बैठक विधायक शिवरतनजी शर्मा के सानिध्य में स्थानीय कान्यकुब्ज भवन में सम्पन्न हुई । जिसमें प्रमुख सामाजिक पदाधिकारी व सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे । जहां सर्वसम्मति से गतवर्षानुसार विप्रकुल शिरोमणि भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जयंती बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया ।
जिसमे दिनांक 22 अप्रेल शनिवार को भगवान परशुराम जी का शुभमुहुर्त में पूजन व युवा शाखा द्वारा संध्या बाईक रैली निकाली जायेगी। रविवार 23 अप्रेल को दोपहर बाद 4 बजे श्रीरामसप्ताह मण्डप से विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी । जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर श्रीरामलीला मैदान जय स्तम्भ चौक पहुंचेगी। जहां भगवान परशुराम जी की आरती व अतिथि उद्बोधन के पश्चात प्रसादी की व्यवस्था रखी गई है।
शोभायात्रा में क्षेत्र के सभी विप्रजनों से सपरिवार उपस्थिति होने,निवेदन करने ,सभी ब्राह्मण समाज के प्रमुखों को जिम्मेदारी दी गई है । आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ब्राह्मणों से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में सम्मलित होने का अनुरोध भी समाज द्वारा किया गया है । उक्त बैठक में विधायक श्री शिवरतन जी शर्मा के अलावा कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री अटल त्रिवेदी,सरयूपारी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री सुनील दुबे,मनीष शुक्ला,सर्व सरयूपारी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री गौरीशंकर शुक्ला,मुकेश शर्मा रीवांपारी समाज प्रमुख श्री महेश उपाध्याय, लालसोट ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि के रूप में सचिव संतोष पुरोहित, आनन्द शर्मा ,श्रीआदिगौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हरगोपाल शर्मा , विजय पाण्डेय सहित समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।
समस्त कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु समाज प्रमुखों के अलावा विधायक शिवरतन शर्मा, राधेश्याम शर्मा ( फग्गा ),राकेश तिवारी,देवेंद्र भृगु,रेखचन्द शर्मा,अभिषेक उपाध्याय,नन्दू सेवाका,आनन्द शर्मा,मनीष मिश्रा,को नियुक्त किया गया ।
उल्लेखनीय है कि भाटापारा मे छग मे सर्वप्रथम , ४८ वर्ष पूर्व से जयंती समारोह आयोजित हो रहा है।जिसमे विप्रजन प्राणियों मे सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो के नारे लगाते आ रहे हैं।समस्त चराचर जगत की मंगलकामना ही विप्र परम्परा रही है।
………………………..