भाटापारा। कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समग्र शिक्षा कार्यालय भाटापारा मे डाॅ.भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य अशोक कुमार महिलांग, जहीर अब्बास एपीसी, बीआरसी लेखराम साहू, बीआरपी प्रीती देशमुख, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से शेख नासिर, रंजन पांडे, साईट सेवर कंपनी से राकेश साहू व बलराम अडे़ शामिल हुये। अतिथियों द्वारा बाबा साहब आंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। अतिथि महिलांग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि बाबा साहब का बनाया गया संविधान को पूरे विश्व मे महान बताया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम मे विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग 13 बच्चों को हियरिंग हेड, 3 बच्चों को व्हील चेयर व 5 बच्चों को एमआर किट का वितरण किया गया इसी प्रकार साईट सेवर कंपनी के द्वारा 5 बच्चों को लेपटाॅप व 2 बच्चों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे संकुल समन्वयक विरेन्द्र बंजारे, क्षिप्रा अग्रवाल, मनीष कुमार, अशोक कुमार, लालाराम साहू, उमेश कुमार, श्रीमती इति शर्मा, एकावली सेन, श्वेता वर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी तथा पालक व बच्चे उपस्थित थे।