विधानसभा भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने उठाया चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे का मामला

 

*अकेले सहारा में ही प्रदेश के लोगो का 03 हजार करोड़ डूबा है-शिवरतन शर्मा
भाटापारा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वे दिन शून्यकाल में सत्ता पक्ष के विधायकों ने जमकर रोका टोकी की। सत्ता पक्ष के रोक- टोक करने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई। इसपर विपक्ष के विधायकों ने कहा कि बिना अनुमति के मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बोल रहे है, इसमें व्यवस्था आनी चाहिए।
इसके बाद विधानसभा भाजपा सदस्यों ने चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे का मामला उठाया है। चिटफंड मामले में विपक्ष ने स्थगन लाया। जिस पर भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि- काफी लोगो का चिटफंड कंपनी में पैसा डूबा हुआ है, सरकार ने घोषणा पत्र में पैसा वापस दिलाने का वादा किया था। अकेले सहारा में 03 हजार करोड़ डूबा है। इस विषय में स्थगन है। इसको ग्राह्य करके चर्चा कराया जाए। जिस पर भाजपा विधायकों ने कहा कि आज की तारीख में जितनी कार्रवाई करनी है उतनी नही हो रही है। सरकार ने किसी को पैसा नही लौटाया है। विधानसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि चिटफंड कंपनियों में निवेश करने के बाद कई लोगों ने अपना पैसा खो दिया है।
जब आसंदी ने विपक्ष की चर्चा की मांग को खारिज कर दिया तब भाजपा सदस्यों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।