भाटापारा। नगर साहू समाज भाटापारा के तत्वावधान में भक्त माता कर्मा जयंती के पावन पर्व पर साहू छात्रावास में माता कर्मा की महाआरती की गयी। इस अवसर पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। तदुपरांत साहू समाज के युवा,बुजुर्ग एवं महिलाओं के द्वारा भाटापारा को जिला बनाने की मांग को लेकर भामाशाह चौक से लेकर छत्तीसगढ़ महतारी चौक तक तोरण लगाया गया। समाज के लोग हाथों में तख्तियां लेकर भाटापारा को पृथक जिला घोषित करने के लिए नारे लगाये। विदित हो कि पिछले वर्ष 32 वर्ष से साहू समाज भाटापारा को जिला बनाने के लिए संघर्षरत है और समय-समय पर धरना एवं ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाते रही है।
साहू समाज की नाराजगी सरकार पर पड़ सकती है भारी
भाटापारा विधानसभा में लगभग 65000 मतदाता साहू समाज के हैं जो कि किसी भी प्रत्याशी के विजय के लिए काफी है। इस बात में कोई दो मत नहीं है कि समाज की नाराजगी सरकार को बहुत भारी पड़ेगी । 32 वर्ष पूर्व साहू समाज ने धरना देकर जिले के लिए जो आंदोलन शुरू किया था वह आज पर्यन्त जारी है। जिले की मांग करते करते समाज के कई लोग दिवंगत हो चुके हैं लेकिन आज पर्यंत भाटापारा जिला नहीं बन सका जिससे समाज में रोष व्याप्त है।
आम जनता ने भी बढ़ कर हिस्सा लिया-
साहू समाज की अपील पर नगर की आम जनता ने भी भरपूर सहयोग किया। नगरवासी स्वतः ही आकर भाटापारा को जिला बनाने के लिए तोरण लगाकर सहभागी बने। इस दौरान छत्तीसगढ़ महतारी चौक में आमसभा हुई जिसे समाज के वरिष्ठजनों ने संबोधित किया। भाटापारा को जिला बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिवंगत लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा का समापन हुआ।
लाउडस्पीकर भी साथ-साथ चला –
तोरण लगाने के दौरान जिला निर्माण संघर्ष समिति का लाउडस्पीकर भी साथ-साथ बजता रहा। आम जनता ने भी बौद्धिक जागरूकता का परिचय देते हुए अभी नहीं तो कह कर भरपूर समर्थन किया।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल साहू,भंवर सिंह साहू सुकृत साहू, घनाराम साहू, मनीराम साहू, नारायण साहू (अध्यक्ष), दुखितराम, लुकू साहू (कार्य.अध्यक्ष), तिलक साहू, देवेंद्र साहू,जीत नारायण साव, मालिकराम, अजय साहू,अमृत साहू, महेंद्र साहू, नील, लखन साहू ,पीलाराम, लोकचंद, लिकेश साहू, गेंदलाल, परेटन साहू, श्रीमती कल्याणी साहू,द्रोपति साहू, सती साहू, कमला साहू,नीरादेवी साहू, पार्वती, रानी साहू, सुखबती साहू, ईश्वरी साहू,फगनी बाई,संतोषी साहू, सरस्वती साहू, सातोबाई,राही साहू, चंद्रिका साहू, कामना साहू सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जिला निर्माण संघर्ष समिति से बलदेव भारती, नंदकिशोर शर्मा, राजकुमार मल,जी डी मानिकपुरी, श्याम सुन्दर अवस्थी, संतोष लालवानी,कोमल शर्मा,प्रशांत वर्मा, सदद्दन हुसैन आदि सहित सैकड़ों की संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहे।