आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए नगर भवन में कांग्रेसी नेताओं का किया अभिनंदन

 

भाटापारा। नगर भवन भाटापारा में ब्लॉक के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशियों का बजट पेश किया गया जिसमें आंगनबाड़ी के समस्त कार्यकर्तागण सहायिका ने नगर भवन भाटापारा में उपस्थित होकर एक साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार एवं धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल, सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन रहे। मौके पर सतीश अग्रवाल ने अपने उध्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशु एवं बच्चों को पौष्टिक आहार टीकाकरण शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने का कार्य को मूर्त प्रदान करने का कार्य आप ही लोगों के माध्यम से हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायकों को नई ऊर्जा के साथ और अच्छा करना है‌। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने कांग्रेस सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया और भूपेश हैं तो भरोसा है का नारा लगाया गया, वही कार्यक्रम में, अलोक मिश्रा (श्रम मंडल सदस्य), विनोद अग्रवाल(ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शहर), के के नायक (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सिमगा), अमर मंडावी (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण), त्रिलोक सलूजा (न.पा. उपाध्यक्ष भाटापारा), रोहित साहू (न.पा.सभापति भाटापारा) स्वेता अलोक मिश्रा (सभापति भाटापारा ), रानी राजेंद्र वर्मा (पार्षद), मनीष पंजवानी (नगर पालिका परिषद भाटापारा एल्डरमैन) , मोहन निषाद (वि.स.अध्यक्ष .युवा कांग्रेस), आकिब मेनन (प्रदेश सचिव NSUI) हरीश लहरे (वि.स.अध्यक्ष NSUI भाटापारा ), भुनेश्वर शर्मा, सरपंच एवं सोसायटी अध्यक्ष ) केदार मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रीमती सतरूपा ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती भावना हुमने, जिला सचिव श्रीमती जीवन यादव ,सेक्टर अध्यक्ष पार्वती, सतरूपा ध्रुव, कुसुम चेलक, डूमरेस कौशल, सुनीता, इंदु ध्रुव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डॉली शर्मा , मंजू देवांगन, पूर्णिमा चौहान , रितु तिवारी , सविता मनहरे, गायत्री पांडे, एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।