कामधेनु गौशाला में गौ माता की पूजा एवं छप्पन भोग प्रसादी का आयोजन संपन्न

 

भाटापारा। श्री पावन कामधेनु गौशाला समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित गौ माता की पूजा एवं 56 भोग प्रसादी का भव्य पुनीत कार्यक्रम संपन्न किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वर लाल अग्रवाल रायपुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन नई दिल्ली एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश इदवानी संचालक आधारशिला स्कूल भाटापारा, विशेष अतिथि सुशील शर्मा अध्यक्ष भाटापारा मंडी समिति एवं पवन केडिया CA रायपुर रहे।
सभी सम्मानित अतिथि गणों के द्वारा सेवा समिति की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए यथा योग्य सहयोग देने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई।
रंग पंचमी के अवसर पर पधारे सभी नागरिकों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया एवं उपस्थित सभी अतिथियों एवं नागरिकों द्वारा गौ माता का पूजन एवं 56 भोग प्रसादी कर अपने जीवन को धन्य किया। कार्यक्रम में कैलाश चंद्र अग्रवाल निर्मल बंसल प्रेमचंद भूषणीया , अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल उपाध्यक्ष छगनलाल अग्रवाल उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल पत्रकार समाज के सचिव विष्णु अग्रवाल अशोक अग्रवाल गोपाल अग्रवाल राजू अग्रवाल किशोर भूषणीया, गुरनामल मंधान, मोहन केसरवानी, श्याम अग्रवाल ,बिहारी अग्रवाल बबलू अग्रवाल सहित काफी बड़ी संख्या में लोग वहां पर मौजूद थे। कामधेनु गौशाला समिति के राजू अग्रवाल ने बताया कि रंग पंचमी के पुनीत अवसर पर कामधेनु गौशाला टेहका रोड मैं गौ माता की पूजा एवं छप्पन भोग प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया था। यहां पर 200 से अधिक सूखी गाय की सेवा समिति के द्वारा की जाती है। यहां पर कोई भी व्यक्ति गौ माता की सेवा हेतु स्वयं आकर सेवा कर सकता है और दान के माध्यम से भी सेवा कर सकता है।