भाटापारा। थोक सब्जी मंडी बाजार जल्द ही नए स्थान पर शिफ्ट होने की तैयारी में है इसके लिए तेज गति से कार्य हो रहा है और जहां पर अभी थोक सब्जी मंडी बाजार है वहां पर बस स्टैंड पूरी सुविधा के साथ प्रारंभ हो जाएगा इसके लिए भी तैयारियां चल रही है जिला कलेक्टर रजत बंसल के विशेष प्रयासों से कार्यों को काफी गति मिल रही है इस मामले में जानकारी मिली है कि पुराने गैस गोदाम अर्थात ओवर ब्रिज के नीचे रिक्शा कॉलोनी के पास नया सब्जी बाजार स्थानांतरित हो जाएगा वहां पर तेज गति से काम किया जा रहा है काम थोक सब्जी बाजार वाले स्वयं अपने खर्चे से करवा रहे हैं किंतु इसमें प्रशासन का भी पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है वहां पर सुलभ शौचालय बनाने की मांग थोक सब्जी बाजार वालों ने की है जिस पर एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने नगर पालिका को वहां पर शौचालय बनाने का निर्देश दिया है इस मामले में नगरपालिका को कार्य करना है। नई सब्जी मंडी में समतलीकरण का कार्य तेजी के साथ हो रहा है और लगभग पूर्णता की ओर है उम्मीद की जा रही है कि जैसे ही सारी सुविधाएं वहां पर जुट जाएगी वैसे ही सब्जी बाजार वहां पर स्थानांतरित हो जाएगा।
काफी लंबे समय से हाईटेक बस स्टैंड बनाए जाने की मांग की जाती रही है बता दें कि जहां पर वर्तमान में हो सब्जी मंडी बाजार लग रहा है वह किसी समय नए बस स्टैंड के रूप में ही विकसित किया गया था परंतु किसी कारणवश वहां पर उस वक्त बस स्टैंड स्थानांतरित नहीं हो पाया था।
कार्य जारी
नए स्थान पर थोक सब्जी मंडी बनाए जाने का कार्य चल रहा है समतलीकरण का कार्य हो रहा है अन्य सुविधाएं जुटते ही हम सब सब्जी वाले नए स्थान चले जाएंगे।
गोविंद पटेल
अध्यक्ष थोक सब्जी मंडी
भाटापारा
प्रयास जारी
पूरा प्रयास हो रहा है कि जल्द से जल्द नए स्थान पर थोक सब्जी मंडी स्थानांतरित हो जाये और जहां पर वर्तमान में थोक सब्जी मंडी अभी है वहां पर बस स्टैंड प्रारंभ हो जाए
नरेंद्र बंजारा
एसडीएम भाटापारा