● जिले के समस्त थाना एवं चौकी एवं यातायात पुलिस बल द्वारा शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए चलाया गया विशेष अभियान
● अभियान में शराब पीकर वाहन चलाते हुए कुल 23 लोगों पर की गई कार्यवाही
● इन सभी 23 लोगों के वाहन जप्त कर न्यायालय के समक्ष किया जाएगा प्रस्तुत
● आमजनों की जान माल की सुरक्षा हेतु शराबी वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही बहुत जरूरी
● ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु दी जा रही है ग्रामीणों को समझाइश
भाटापारा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों का पालन कराने हेतु जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। यातायात नियमों के अनुरूप परिवहन से वाहन चालक स्वयं तो सुरक्षित रहता ही है, इससे सड़क में चल रहे अन्य लोगों की भी जान माल की सुरक्षा बनी रहती है। सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण के दौरान कई मौकों पर वाहन चालकों के शराब सेवन कर वाहन चालन करना पाया गया है। उक्त बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए तथा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में, दिन् गुरुवार को जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों एवं यातायात की पुलिस टीम द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
शराब सेवन कर वाहन चालन करना स्वयं के साथ-साथ सड़क में चल रहे अन्य वाहनों, राहगीरों के लिए भी बहुत ही खतरनाक है। शराबी वाहन चालक को सड़क परिवहन के दौरान यथास्थिति का पूरा ध्यान ही नहीं रहता। इस दौरान वह अपनी जान जोखिम में डाल ही रहा है, साथ ही वाहन में बैठे अन्य लोगों के भी किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पूरे जिले में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 23 लोगों को शराब सेवन कर वाहन चालन करते हुए पकडा गया हैं। इन सभी वाहन चालकों के वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की अपील, किसी भी स्थिति में शराब सेवन कर वाहन ना चलाएं, जिम्मेदार बने सुरक्षित रहें।
पुलिस द्वारा यातायात नियमों के संबंध में लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है। साथ ही पत्रकार साथियों द्वारा भी अपने लेख के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित परिवहन के संबंध में भी लगातार जागरूक किया जा रहा है, इसके उपरांत भी विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से बिल्कुल भी सही नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समझाइस देने एवं जागरूक करने हेतु पुलिस बल द्वारा अब चौपाल लगाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।