भाटापारा। चंद दिन ही शेष बचे हैं होली के त्यौहार को, परंतु होली के त्यौहार को लेकर बाजार में ऐसी कोई अलग से रौनक नजर नहीं आ रही है। साथ ही सबसे प्रमुख बात यह है कि पूर्व के वर्षों में होली त्यौहार आने के 1 माह पहले से ही बाजार में नगाड़े बिकने के लिए आ जाया करते थे और नगाड़ों की थाप जगह-जगह सुनाई देने लग जाती थी। वह अब सुनाई नहीं दे रही है। साथ ही नगाड़ों का बाजार भी वैसा नहीं नजर आ रहा है जैसे पूर्व के वर्षों में सजा करता था। आधुनिकता के इस दौर में धीरे- धीरे पुरानी संस्कृति फीकी पड़ती जा रही है और विलुप्त होती जा रही है सोशल मीडिया के जमाने में लोग मोबाइल पर ही और सोशल मीडिया पर ही ज्यादा व्यस्त नजर आते हैं। 8 मार्च को होली का पर्व है तथा 7 मार्च को होलिका दहन उत्सव मनाया जाएगा। होली के पर्व को देखते हुए दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी पिचकारीओ, रंग गुलालों से दुकानों को तो सजा ली है पर बाजार में ग्राहकी अभी नजर नहीं आ रही है। होली के त्यौहार को लेकर अभी रंग चढ़ा नहीं है। नगाड़ा की थाप भी अब पहले की अपेक्षा कम सुनाई देती है।
पहले धूमधाम से मनाया करते थे होली का त्यौहार
जानकारों वह लोगों की माने तो होली के पावन त्यौहार को कभी लोग धूमधाम के साथ मनाया करते थे कई लोग अलग-अलग टोलियां बनाकर नगाड़े आदि लेकर उनके ताप पर फागुन गीत गाकर बड़े धूमधाम से त्यौहार को मनाते थे होली त्यौहार के आने के 1 सप्ताह पहले से ही लोग त्यौहार के रंग में रंगने लग जाते थे परंतु अब ऐसा कुछ माहौल दिखाई नहीं देता है अब ऐसा कह सकते हैं कि अब यह सब बीते दिनों की बात हो गई है बदलते परिवेश में लोगों का मानना है कि आधुनिकता के चलते ही फाग व नगाड़ों की आवाज कम हो गई है उसकी जगह डीजे आदि ने ले ली है।
महंगाई का भी असर
त्यौहार में महंगाई का असर भी दिखाई दे रहा है।लोगों की क्रय शक्ति पहले की तुलना में घट गई है। लोगों का कहना है कि नगदी पैसों का अभाव सा हो गया है। इसके अतिरिक्त तेल, शक्कर, मैदा, आटा, बेसन आदि सभी पर महंगाई का असर दिखाई दे रहा है। अत्यधिक महंगाई होने की वजह से भी लोग तरह-तरह के पकवानों का आनंद खुशी-खुशी नहीं ले पा रहे हैं।
होलिका दहन 7 मार्च को और रंग 8 मार्च को
इस बार होली के त्यौहार को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है कई लोग 7 मार्च की सुबह ही होलिका दहन करने की बात कर रहे हैं और रंग भी 7 मार्च को ही बता रहे हैं परंतु तिल्दा के पंडित संतोष महाराज के अनुसार होली का दान 7 मार्च को शाम 6:15 पर बताया गया है और बसंत उत्सव अर्थात रंग उत्सव 8 मार्च को होगा मारवाड़ी कुआं भाटापारा होलिका दहन उत्सव समिति के नरेश चौबे से मिली जानकारी के अनुसार भी होली का दहन 7 मार्च को संध्या में किया जाएगा तथा 8 मार्च को रंग उत्सव मनाया जाएगा।