मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

रायपुर। बलौदाबाजार-भाटापारा में देर रात हुए सड़क हादसे में मृत 11 लोगों के लिए भूपेश सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपये देने का ऐलान किया था।