0 मृत्युंजय चतुर्वेदी
मनेन्द्रगढ़ । किसी भी पीड़ित व्यक्ति की सेवा कार्य कार्य करना मानवता का धर्म माना जाता है। जब कोई नर्स लगन, निष्ठा, आत्मीयता, त्याग और समर्पण की भावना से कार्य करती हैं, उनकी वह सेवा परमार्थ की सेवा के नाम से जाना जाता है और यह सेवा शायद परिवार का सदस्य भी करने से परहेज करें। अर्थात मरीज को नकारात्मक सोच से निकालकर उसे एक नया जीवन देने में अहम भूमिका निभाने वाली उस नर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह बातें चैनपुर में संचालित ए.के.नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर वार्षिक उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से भरतपुर सोनहत के विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने कही। इस अवसर पर मंच पर विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर पी एस ध्रुव, डा. सुरेश तिवारी, डा. विनय शंकर सिंह,नपाध्यक्ष प्रभा पटेल,पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, राजेश शर्मा, अधि. रामनरेश पटेल, अवनेन्द्र सिंह (गोपाल भैया ), उषा करियाम, राजेश शर्मा, हफीज मेमन,निर्मला चतुर्वेदी,सुबीना डेविड,शरण सिंह, राजा पाण्डेय,तृप्ति सोनी,नीरजा सिंह उपस्थित रहे. मां सरस्वती की पूजा अर्चना के उपरांत मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरों का असवाल एवं पुष्पगुच्छ द्वारा संस्था के संचालक एके ओझा के द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का स्वागत कॉलेज की छात्राओं एवं प्रबंधन समिति द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंच संचालन अंकुर प्रताप सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम की प्रारंभ नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा हाथों में कैंडल लिए हुए सेवा शपथ के साथ की गई। यहाँ छात्राओं ने सामूहिक रूप से मोमबत्ती जलाकर सेवा का संकल्प दोहराया। सर्वप्रथम काल क्रम में आए हुए मुख्य अतिथि भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों ने अपने उद्बोधन में संस्था के प्राचार्य एके ओझा को इस क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए धन्यवाद दिया आज इस कॉलेज से हमारे क्षेत्र के खासकर भरतपुर सोनहत क्षेत्र के लड़कियां छात्राएं प्रशिक्षित होकर निजी एवं शासकीय क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं मैंने देखा है कोरोना का हाल में इस कॉलेज के छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगे हुए कर्मियों के साथ हाथ में हाथ बताते अपनी जान जोखिम में डालते हुए हुए लोगों की सेवाएं की यह कार्य परमार्थ का कार्य की ओर इशारा करता है मैंने देखा है इस कॉलेज से कुछ छात्राएं स्वास्थ्य क्षेत्रों क्षेत्रों में भी अपनी सेवा आज दे रहे हैं कुछ प्राइवेट चिकित्सकों के पास भी कार्य कर रही है आज उन्होंने अपनी राह में चलते हुए नर्स की सेवा का कार्य करने की शपथ ली है मैं आशा करता हूं कि वह अपने कार्यों में सफल होंगी अपने अपने इस कार्य को करते हुए अपना अपने घर की अपने क्षेत्र की सेवा में लगी हुई है । विधायक श्री कमरों में एके नर्सिंग के छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ₹5000 देकर उनका उत्साहवर्धन किया साथी कॉलेज द्वारा विभिन्न अवसरों में खेलकूद से लेकर अन्य प्रतिभागी योग्यताओं में किए गए कार्यों के लिए भी प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया । संबोधन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित जनों को एमसीबी जिला के कलेक्टर पीएस ध्रुव मैं अपने संबोधन में नरसिंह के कार्य को सेवा का कार्य बताते हुए परमार्थ की सेवा बताया ।उक्त अवसर पर आए हुए उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर ए के ओझा ने कहा कि नर्सों को मरीजों की देखभाल के साथ नित नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सरकारी अस्पताल की नर्सों को सेवा के साथ सरकारी योजनाओं में भी काम करना पड़ता है। सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में अवसर अधिक होने से यह युवाओं का पसंदीदा करियर बनता जा रहा है।श्री ओझा ने कहा कि एक अच्छी नर्स की एक विशेषता यह है कि वह प्रत्येक रोगी के प्रति सहानुभूति दिखाती है , अपने रोगियों की जगह खुद को रखने का सच्चा प्रयास करती है। सहानुभूति का अभ्यास करके, नर्सों को अपने रोगियों को “लोगों” के रूप में इलाज करने और नियमित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के बजाय व्यक्ति-केंद्रित देखभाल दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने की अधिक संभावना होती है। अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत संस्थान के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि सामान्यत: नर्स का कार्य रोगी की देखभाल करना, उसे समय पर दवाइयां देना, रोगियों के हेल्थ रिकॉर्ड्स को मेंटेन करना तथा ऑपरेशन थियेटर में उपकरणों को लगाना होता है। अनुभव प्राप्त करने के बाद नर्स ऑपरेशन करने में डॉक्टर की सहायता भी करती हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आ रहा है।आयोजन के अगले चरण में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसकी उपस्थित जनों ने व्यापक सराहना की.इस अवसर पर प्रियांशु मैडम,सोनम,चिरंजीव, चाँदनी, सुमन सुबीना डेविड, विशाल दीक्षित,अरुण गुप्ता,पर्मेन्द्र तिवारी,गीता सिंह,अनिल तिवारी,तृप्ति सोनी,धुरंदर तिवारी समेत क्षेत्र के गणमान्य जन काफी संख्या में मौजूद रहे. आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग देने वाले समस्त जनों के प्रति संस्था के डायरेक्टर ए के ओझा ने आभार प्रदर्शन किया.