मीडिया सिटी स्थित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह कल से, मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

 

0 देश के जाने माने कलाकार देंगे शिव विवाह की मनमोहक प्रस्तुति
रायपुर। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर राजधानी रायपुर के मोहबा बाजार स्थित मीडिया सिटी में नवनिर्मित शिव मंदिर में कल 17 फरवरी से दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।श्री बघेल शाम 5.30 बजे शिवालय परिसर का लोकार्पण भी करेंगे।
मीडिया सिटी संचालक मंडल के सदस्यों ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 17 फरवरी को सुबह 8:00 बजे कलश यात्रा निकलेगी और पूर्वान्ह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वेदी पूजन और अधिवास का आयोजन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिवालय परिसर का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा शाम 5:00 बजे से नृत्य नाटिका के जरिए भगवान भोलेनाथ के विवाह का मंचन किया जाएगा। इसमें देश भर के 30 से अधिक जाने-माने कलाकार भाग लेंगे। वहीं, दूसरे दिन महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा और अभिषेक सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। दोपहर 12:00 बजे पूर्णाहुति और शाम 5:00 बजे महाआरती होगी। शाम 7:00 बजे से महाप्रसादी भोग और भंडारा का आयोजन रखा गया है।