भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी: 16 फरवरी से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

 

रायपुर। भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है । यह अधिसूचना इंडियन आर्मी की वेब साइट- www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्‍ध है । अग्निवीर की भर्ती, जनरल, तकनीकी, क्‍लर्क, ट्रेड्समैन दसवीं पास और ट्रेड्समैन आठवीं पास के पदों के लिए जारी की गयी है ।

सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने बताया है कि सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी, 2023 से प्रारम्‍भ हो रही है, जो 15 मार्च, 2023 तक खुली रहेगी ।

सेना में भर्ती के इच्‍छुक उम्‍मीदवार, इंडियन आर्मी की वेब साइट- www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । उम्‍मीदवरों को ऑनलाइन परीक्षा (CEE) आवेदन के साथ ही भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) के माध्‍यम से 250/- रूपए का शुल्‍क भी जमा करना होगा ।

भारतीय सेना ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजुकेशनल कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड (EdCIL) से अनुबंध किया है । ऑनलाइन परीक्षा 15 अप्रैल, 2023 के बाद होने की संभावना है ।