23वीं जिला स्काउट गाइड का पांच दिवसीय आयोजन पाटन में हुआ संपन्न, जिला स्काउट गाइड में करंजा भिलाई ओवरऑल चैंपियन


0  राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी छत्तीसगढ़ में होगा – मुख्यमंत्री  ने की घोषणा

0 स्काउट गाइड सीखाता है अनुशासन एवम नैतिकता का पाठ – आशीष वर्मा 

0 पुरस्कार वितरण के साथ हुआ पाटन में जिला स्काउट गाइड रैली का समापन 

पाटन। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग द्वारा आयोजित 23 वीं जिला स्काउट गाइड रैली का आयोजन बीते 3 फरवरी से 7 फरवरी l तक विश्रामगृह के पीछे मैदान पाटन में आयोजित किया गया।  इसमें 73 स्कूल से स्काउट , गाइड , सर्विस रोवर्स रेंजर्स प्रभारी शिक्षक शिक्षिका , संचालक मंडल , विकासखंड पाटन द्वारा प्रभारी शिक्षक /शिक्षिका सहित 909 लोगों ने भाग लिया । उक्त जानकारी देते हुए भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग के अध्यक्ष अशोक देशमुख , जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर , विकासखण्ड पाटन सचिव ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि प्रथम दिवस 4 फरवरी 2023 को बी पी सिक्स , टेंट निरीक्षण ,कक्ष निरीक्षण किया गया। उपरांत उद्घाटन समारोह पूर्वाभ्यास में स्काउट गाइड ने भाग लिया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यअतिथि का कलर पार्टी द्वारा रिसिव किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत जनरल सेल्यूट से किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यगीत ” अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार ” के साथ हुआ ।  भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन , कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव , महासमुंद विधायक, राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ , विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, मोरध्वज साहू जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, दुर्गा कमलेश नेताम, पुष्पेंद्र मीणा कलेक्टर, अभिषेक पल्लव एसपी, अश्वनी देवांगन सीईओ जिला पंचायत दुर्ग , अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग , विपुल गुप्ता एसडीएम पाटन, सीमा साहू संयुक्त राज्य सचिव, अविनाश चंद्राकर जिला मुख्य आयुक्त सभी का स्काउटिंग परम्परा के अनुरूप स्कार्फ एवं वागल से स्वागत अशोक देशमुख जिला अध्यक्ष , ललित कुमार बिजौरा विकासखंड सचिव , आनंद राम बघेल रैली संचालक नेहा राजपूत डी ओ सी गाइड , फनेन्द्र लोधी डी ओ सी स्काउट , श्रवण कुमार सिन्हा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट द्वारा किया गया। सामान्य स्वागत उपरांत मार्च पास्ट द्वारा सलामी लिया गया । स्वागत भाषण अविनाश चंद्राकर जिला मुख्य आयुक्त द्वारा दिया गया। उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उदबोधन में कहा कि स्काउट गाइड के बच्चे बहुत ही अनुशासित एवम चरित्रवान होते हैं , एक अच्छे नागरिक बनाने की दिशा में स्काउट गाइड रैली का आयोजन सराहनीय है । उन्होंने छत्तीसगढ़ में नेशनल जम्बूरी कराने की घोषणा की । अशोक देशमुख एवम ललित कुमार बिजौरा द्वारा भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन सहित समस्त अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया । आभार प्रदर्शन अभय जयसवाल डी ई ओ दुर्ग द्वारा किया गया। उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताएं लोकनृत्य, कैंप फायर आयोजित किया गया । द्वितीय दिवस सूर्य नमस्कार, टेंट निरीक्षण, ध्वजारोहण सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। संध्या लोक नृत्य प्रतियोगिता के अतिथि l देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, मोरध्वज साहू सभापति जिला पंचायत, दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत, रूपचंद साहू सभापति जनपद पंचायत, कपिल सिन्हा विश्राम गृह प्रभारी आदि स्थानीय जन प्रतिनिधि का स्वागत लोक नृत्य कैंप फायर किया गया। तृतीय दिवस सूर्य नमस्कार कक्ष निरीक्षण विभिन्न प्रतियोगिताएं समापन साहसिक गतिविधि की गई। महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय जयसवाल जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, विशेष अतिथि विपिन जैन महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी, विपुल गुप्ता एस डी एम पाटन, डॉ आशीष शर्मा बी एम ओ, प्रदीप महिलांगे ए बी ई ओ सहित अधिकारी अतिथि के रुप में शामिल हुए।
चतुर्थ दिवस सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, ध्वजारोहण उपरांत पाटन नगर भ्रमण कर जागरूकता रैली निकाली गई। समापन समारोह के अतिथि आशीष वर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य, भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन की अध्यक्षता एवम  मोरध्वज साहू (मोनू ) सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, तरुण बिजौर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार बोर्ड , नीलेश वर्मा पार्षद , नीरज सोनी , संदीप कश्यप, प्रदीप महिलांगे सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के विशेष आतिथ्य में पुरस्कार वितरण किया गया। तत्पश्चात ध्वज अवतरण हुआ । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आशीष वर्मा को जनरल सैल्यूट दिया गया । पश्चात स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बनाये गए छत्तीसगढ़ी व्यंजन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गए व्यंजन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी । पश्चात मुख्य अतिथि एवम समस्त अतिथियों का स्काउटिंग परम्परा अनुरूप स्कार्फ वागल एवम गुलदस्ता से स्वागत किया गया । जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।

चार दिवस तक किये गए विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम

मार्च फास्ट करंजा भिलाई प्रथम स्थान द्वितीय स्थान रसड़ा कलर पार्टी प्रथम स्थान करंजा भिलाई द्वितीय स्थान जामुन निरीक्षण प्रथम स्थान जामुल द्वितीय स्थान करंजा भिलाई लोकगीत करंजा भिलाई प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तेजस सैलूट लोक नृत्य प्रथम स्थान करंजा भिलाई द्वितीय स्थान, फिजिकल डिस्प्ले प्रथम स्थान करंजा भिलाई द्वितीय स्थान रानीतराई पायनरिंग प्रोजेक्ट प्रथम स्थान करंजा भिलाई, रंगोली प्रथम स्थान करंजा भिलाई द्वितीय स्थान छावनी प्रदर्शनी प्रथम स्थान करंजा भिलाई द्वितीय स्थान ग्लोबल डिवेलपमेंट विलेज प्रथम स्थान अहिवारा द्वितीय स्थान करंजा भिलाई गेट निर्माण प्रथम स्थान जामुन द्वितीय स्थान बुराई झांकी प्रदर्शन प्रथम स्थान करंजा भिलाई द्वितीय स्थान जुनवानी कैंप क्राफ्ट प्रथम स्थान जामुल द्वितीय स्थान से सेजस छावनी कैंप फायर प्रथम स्थान सेक्टर 11 जोन 2 द्वितीय स्थान करंजा भिलाई फूड प्लाजा प्रथम स्थान जामुल द्वितीय स्थान बोरई, पेट्रोल इन काउंसिल प्रथम स्थान स्काउट जंजं गिरी, गाइड करंजा भिलाई द्वितीय स्थान स्काउट अहेरी, गाइड बोरई , यूथ फोरम प्रथम स्थान करंजा भिलाई, द्वितीय स्थान कुरूद, बैकवर्ड मैन कुकिंग प्रथम स्थान करंजा भिलाई, द्वितीय स्थान देवादा, क्विज कंपटीशन प्रथम स्थान स्काउट लोकेश जामुल, गाइड वीणा करंजा भिलाई, द्वितीय स्थान स्काउट रमेश बघेरा, गाइड साक्षी देवादा, बेस्ट स्काउट लोकेश जामुल, बेस्ट गाइड वीणा करंजा भिलाई ,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इसी प्रकार से जिला रैली संपन्न हुआ।