दुर्ग में होटल मान क्षेत्र बना जिले का हॉटस्पॉट, सोमवार को 53 मरीज मिले

दुर्ग । जिला दुर्ग में कल देर रात मिली रिपोर्ट में 32 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई लगातार तीसरे दिन भी कोरोना मरीज मामले में जिले ने अर्धशतक पूरा किया कल कुल 53 मरीज मिले थे।
शासकीय एकांतवास सेंटर सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि कल देर रात मिली रिपोर्ट में 32 मरीजों की पुष्टि की गई जिसमें महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 स्थित बीएसएफ कैंप से 10 जवानों की पुष्टि की गई। होटल मान दुर्ग के आसपास क्षेत्र से कुल 8 संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें 7 पुरुष व एक महिला शामिल है इस प्रकार से होटल मान एवं उसका आसपास का एरिया जिले के लिए नया हॉटस्पॉट बन गया है इतनी अधिक संख्या में मरीज पहली बार किसी रिहायशी क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं थाना छावनी भिलाई से दो आरक्षक भी संक्रमित पाए गए हैं टाउनशिप क्षेत्र से सेक्टर 7 एवं सेक्टर 10 से 11 पुरुष मरीज मिला है ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम खुरसुल दुर्ग से 4 मरीज मिले हैं जिसमें 3 पुरुष एवं एक महिला मरीज है इसके अलावा ग्राम धनिया बोरी से एक पुरुष मरीज मिला है ग्राम पोटिया सेवती एवं ग्राम करेली पुरदा से एक एक महिला मरीज मिलने की पुष्टि की गई है । इस प्रकार 32 कोरोना मरीज पाए गए हैं । दिन भर में कुल 53 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है परंतु दुर्ग शहर में स्थित होटल मान के आसपास का क्षेत्र प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है पहला अवसर है जिले में जब एक ही स्थान से आठ की संख्या में मरीज मिले हैं इस क्षेत्र को प्रशासन ने हॉटस्पॉट की तरह देख रहा है।

Leave a Reply