रायपुर/प्रदेश में आज कुल नए 245 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है।
रायपुर से 88, बिलासपुर से 50, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 18, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 5, बेमेतरा और कवर्धा से 4-4, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरिया, बस्तर-कांकेर से 2-2 तथा बालोद रायगढ़, सरगुजा में 1-1 मरीज मिला है। आज दो मरीजों की मौत हुई तथा 228 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 2646 हो गई। राजनांदगांव- शहर के प्रतिष्ठि परिवार चौखड़ियापारा में दो लोगों को पॉजिटिव आया। वहीं डोंगरगढ़, मानपुर, बाघनदी, चौकी में कोरोना कुल 18 पॉजिटिव मामले आये है। बाकि लोगों के सैम्पल शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। कलेक्टर टीके वर्मा और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, सीएमओ डा. मिथलेश चौधरी कोरोना संक्रमण के बारे में रोज समीक्षा कर रहे है।
जुआरी निकला कोरोना पॉजिटिव, 4 दर्जन पुलिसकर्मी हुए क्वारंटाइन
बस्तर संभाग के जगदलपुर जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां तीन दिन पहले ग्रामीण थाना परपा के धनियालूर इलाके में पुलिस ने रेड डाल कर पांच जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा था. इनमें से एक जुआरी की बोधघाट थाने को तलाश थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मामलों को देखते हुए उसे कोर्ट में पेश किया था. लेकिन सोमवार को आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से पुलिस सतर्क हो गई है।
पुलिस को पता चला कि तीन दिन पहले पकड़े गए पांच जुआरियों में से एक कोरोना पाजीटिव निकला है. इसके बाद आनन-फानन में परपा थाने के लगभग चार दर्जन स्टाफ को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया. वहीं सबके सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. चूंकि इस जुआरी को बोधघाट थाने भी ले जाया गया था. जहां से इसे कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में पेशी के दौरान जो लोग भी उसके संपर्क में आए है उन सभी की पहचान की जा रही है.
प्रदेश में 245 नए कोरोना मरीज मिले, 2 की मौत
