दुर्ग जिले में रक्षाबंधन व ईद पर 29-30 जुलाई को खुलेंगे राशन दुकान, सुबह 6 से 10 बजे तक यानी 4 घंटे तक ही कर सकेंगे खरीददारी

दुर्ग । कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज रात जारी किए आदेश में 29 एवम 30 जुलाई, को प्रातः 6:00 से 10:00 बजे तक ही किराना दुकान एवम होलसेल किराना समान/सामग्री की दुकानों को दुकान संचालन की अनुमति दी है। परंतु इस दौरान कारोबारी एवं ग्राहक दोनों को ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित तीन सूत्र मास्क ,सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करना होगा।

डॉ भूरे ने कल देर रात जारी आदेश में आगामी दिनों में रक्षाबंधन एवं ईद त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिले के नागरिकों को जरूरत के सामग्री क्रय करने के लिए 29 एवं 30 जुलाई को जिले की सभी किराना की चिल्लर एवं थोक दुकानों को व्यवसाय करने की अनुमति सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक अनुमति दी है। परंतु इस आदेश के साथ अनिवार्य रूप से ग्राहक एवं दुकानदार दोनों को ही नियमों का पालन करने कहां गया है। जिसके तहत ग्राहक एवं दुकानदार दोनों को ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और सामग्री का विक्रय करते समय निश्चित दूरी बनाकर ही व्यापार करने की अनुमति रहेगी। जिस का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सुबह 10:00 बजे के बाद पश्चात किसी को भी व्यापार करने और ना ही खरीदारी करने की अनुमति होगी।

Leave a Reply