
● 17 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
● पूरे हफ्ते यातायात जागरूकता हेतु किए जाएंगे विविध आयोजन
● स्कूलों में निबंध, स्लोगन पेंटिंग आदि प्रतियोगिता कर छात्र छात्राओं को किया जाएगा जागरूक
● नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से भी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की दी जाएगी समझाईस
● वाहन चालकों के लिए नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी किया जाएगा आयोजन
● यातायात नियमों का पालन करने वाले, गुड सेमेरिटन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित
भाटापारा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में यातायात शाखा बस स्टैंड में जिला प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष कुमार अग्रवाल और प्रेस क्लब भाटापारा के अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रशांत वर्मा पत्रकार कोमल शर्मा राजेश शर्मा के आतिथ्य में
33वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान यातायात शाखा के प्रभारी एम एस कवर सहायक उपनिरीक्षक कन्हैया सिदार शहीद यातायात शाखा में पदस्थ सभी हवलदार सिपाही उपस्थित रहे। पुलिस स्टाफ द्वारा आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट की उपयोगिता एवं जागरूकता हेतु शहर में हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन* किया गया । मोटरसाइकिल रैली बस स्टैंड यातायात शाखा थाना से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस यातायात शाखा थाना भाटापारा बस स्टैंड में संपन्न हुई।
भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा *दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन* किया गया है। इस दौरान प्रति दिवस भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों, स्थानों में पाम्पलेट, लाउडस्पीकर एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में समझाईश दी जाएगी। साथ ही स्कूलों में स्लोगन, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों एवं सजगता आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न सीमेंट संयंत्रों मे भारी वाहनों, जिले के बस, ऑटो चालकों का नेत्र जांच, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों का समुचित पालन करने वाले वाहन चालकों एवं चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिता में विजयी होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया जाएगा। *यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है। वाहन चालन के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के पास रहने की उपयोगिता के साथ सड़क मार्ग में सुगम एवं सुरक्षित परिवहन के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना* है।
