निरीक्षण में पहुँचे एसडीएम ने दुघर्टना ग्रस्त घायल व्यक्ति को अपने गाड़ी से पहुँचाया अस्पताल

 

भाटापारा/भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा आज धान खरीदी केंद्र,गौठान निरीक्षण एवं अतिक्रमण जैसे विवादों के निरीक्षण में ग्राम खैरा पहुँचे थे। इस दौरान गौठान निरीक्षण के समय ही रास्ते मे अचानक दो अज्ञात व्यक्ति बिटकुली की ओर से आ रहे गांव खैरा के ही पास पुल से मोटरसाइकिल सहित दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिससे उनके शरीर में काफी चोट लगी। एसडीएम श्री बंजारा ने एक्सीडेंट को देखते ही आनन फानन समय नही गवाते हुए अपने शासकीय वाहन से घायल व्यक्ति को 3 किलोमीटर दूर बिटकुली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जिससे उनको तत्काल उपचार मिल पाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक श्री बंजारा हॉस्पिटल में बैठकर उपचार कराया। साथ ही दोनों घायल व्यक्ति से बातचीत किया और उससे नाम पूछा तो उसने बताया की वह जांजगीर जिला पामगढ़ के पास ग्राम नरियारा का रहने वाला हूं। खैरा मैं ही मेरा रिश्तेदार रहता है रिश्तेदार का नाम बताया तो एसडीएम ने उसके रिश्तेदार को फोन करके जानकारी दी। घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने एसडीएम नरेन्द्र बंजारा के कार्यों की प्रशंसा की।
कलेक्टर बंसल को घटने की जानकारी मिलती ही एसडीएम बंजारा के कार्यों की प्रशंसा की। इसके साथ ही बंसल ने कहा कि हमे सदैव दूसरे के मदद के लिए आगे आना चाहिए। समाजिक दायित्वों के साथ हमे हमेशा मानवीय संवेदनाओं के तहत यथा संभव मदद करनी चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार कावेरी मुखर्जी भी उपस्थित थी।
—————————–