भाटापारा।5वी सीनियर मिक्स्ड नेटबाल प्रतियोगिता जो कि 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2022 तक ईगरा (वेस्ट बंगाल) मे आयोजित हुई जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है । इसमे बलौदाबाजार जिले की खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा छत्तीसगढ़ की टीम मे शामिल थी। छत्तीसगढ़ की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी लीग मैचेस जीते एवं क्वाटर फायनल मे एनसीआर को 15-04 सेमीफाइनल मे कर्नाटक को 22-18 से हराकर फायनल मे प्रवेश किय़ा। फायनल मे हुए रोमांचक मुकाबले मे छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 24-22 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किय़ा।
छत्तीसगढ़ मिक्स्ड नेटबाल टीम मे प्रीति बंछोर बिजौरा, ऐश्वर्य पाठक, सोनिया पाठक, सरिता यादव, अंजलि सोनकर, पूजा बंछोर, अभिनव श्रीवास्तव, अनिता, राहुल शामिल थे। इनकी इस उपलब्धि पर मिक्स्ड नेटबाल संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा, नेटबाल के अंतरराष्ट्रीय कोच सुधीर वर्मा, गुलशन बिजौरा, जानकी, पीताम्बर, अंकित, अन्तिमा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
भाटापारा पहुंचने पर जिले की खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा एवं अंतरराष्ट्रीय कोच सुधीर वर्मा और सभी साथी खिलाडियों का भाटापारा स्टेशन पर जोरशोर से स्वागत किय़ा गया।
