संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने ली संस्था प्रमुखों की बैठक; शैक्षिक गुणवत्ता, यूडाइस प्रविष्टि सहित विभिन्न अकादमिक बिंदुओं पर हुई चर्चा

पाटन। संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के अधीनस्थ शासकीय एवम अशासकीय प्राथमिक , उच्च प्राथमिक , हाई /हायर सेकेंडरी विद्यालय के संस्था प्रमुखों /प्रभारी की संकुल स्तरीय चर्चा बैठक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा में रखी गई । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने संस्था प्रमुखों की बैठक में बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कक्षावार विषयवार निर्धारित न्यूनतम अधिगम दक्षता प्रत्येक बच्चे प्राप्त करे इस हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने प्रेरित किया । इसके अलावा यूडाइस डाटा सत्र 2022–23 की प्रविष्टि के संदर्भ में विस्तार से बताया गया , मासिक चर्चा पत्र को अनिवार्य रूप से डाऊनलोड कर प्रत्येक एजेंडा पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने , सुघ्घर पढ़वईया योजना अंतर्गत किये जा रहे शिक्षण कार्य की समीक्षा , विद्या अमृत महोत्सव द्वारा शिक्षकों और संस्था प्रमुखों को उनके नवाचार शैक्षणिक अभ्यासों के लिए जिला एवम राज्य स्तर पर पहचान और सम्मान दिए जाने के सन्दर्भ में जानकारी , अंगना मा शिक्षा मेला का प्रतिवेदन एवम एक्टिव मदर कम्युनिटी का गठन करने सम्बन्धी जानकारी , पीएफएमएस के संदर्भ में जानकारी , नींव कार्यक्रम अंतर्गत भाषा एवम गणित शिक्षण की समीक्षा , सम्पर्क स्मार्ट शाला अंतर्गत गणित , अंग्रेजी शिक्षण पर चर्चा सहित विद्यालय में दिए गए अभ्यास पुस्तिका एवम मुस्कान पुस्तकालय का उपयोग सुनिश्चित करने के साथ साथ विभिन्न अकादमिक बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । बैठक में प्रमुख रूप से सत्येंद्र कुमार यदु , कौशल प्रसाद चौबे, पवन कुमार साहू,  जैन कुमार, कोमल सिंह ठाकुर, मोहित कुमार शर्मा, अविनाश स्वर्णकार, ओमप्रकाश सिंग, पूर्णिमा यादव, सुशील कुमार साहू, दुष्यंत कुमार वर्मा उपस्थित रहे ।