भाटापारा।नगर पालिका परिषद भाटापारा में कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर तीन कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा घोषित रूप से भितरघात करते हुए क्रास वोटिंग की गई थी, जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के द्वारा 2 सदस्यों की एक जांच कमेटी बनाई गई थी। उस जांच कमेटी में कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और बलौदा बाजार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जुगल भट्टर शामिल है। सोमवार को जांच कमेटी के दोनों सदस्य भाटापारा पहुंचे और स्थानीय विश्राम गृह में कांग्रेस के घोषित पूरे 15 पार्षदों से एक-एक करके अलग-अलग बातचीत की। जांच कमेटी के दोनों सदस्यों ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता और उनके प्रतिनिधि सुनील गुप्ता से भी बातचीत की और जानकारी ली। सोमवार को दोपहर 1:00 बजे के आसपास कमेटी के दोनों सदस्य भाटापारा विश्राम गिरी पहुंचे और करीब 3 घंटे तक पार्षदों से अलग-अलग बातचीत की। कांग्रेस के अंदर में दिनभर राजनीतिक सरगर्मी आज तेज रही। बता दें कि 28 दिसंबर को कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ था। हालांकि सुनीता गुप्ता अपनी अध्यक्ष की सीट बचाने में सफल रही, पर कांग्रेस के 15 पार्षदों में से 3 पार्षदों ने कांग्रेस के खिलाफ जाकर मतदान कर दिया जिससे सुनीता गुप्ता को मात्र 12 पार्षदों का ही समर्थन मिल पाया। वह तीन पार्षद कौन है इसकी जांच के लिए सोमवार को कमेटी के दोनों सदस्यों ने पूरी जानकारी एकत्र कर ली है। बाद में कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं जांच कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ मतदान करना गंभीर बात है। यह तो प्रमाणित बात है कि कांग्रेस के साथ कांग्रेस के पार्षदों ने भितरघात किया है और ऐसे लोगों की जानकारी मिल चुकी है। किसी भी हालत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी। आगे सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पूरी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जल्द ही सौंप दी जाएगी।
